Ahmed Shehzad on Pakistan Senior Cricketers: पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने अपनी ही टीम के सीनियर खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों को निशाने पर लिया है. एक इंटरव्यू में वह यह कहते हुए नजर आए हैं कि पाकिस्तान के सीनियर और पूर्व खिलाड़ियों (Pakistan Senior and Former Cricketers) को किसी अन्य की सफलता हजम नहीं होती. उन्होंने खुद को टीम से बाहर किये जाने को भी एक पूर्व नियोजित योजना बताया है.


स्पोर्ट्स वेबसाइट पाकिस्तान क्रिकेट के साथ बातचीत करते हुए शहजाद कहते हैं, 'कोहली का करियर आश्चर्यजनक तौर से ऊपर उठा क्योंकि उनके साथ एमएस धोनी थे. लेकिन बदकिस्मती से यहां पाकिस्तान में आपके अपने ही लोग आपकी सफलता को पचा नहीं पाते. हमारे सीनियर खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर्स किसी अन्य खिलाड़ी की क्रिकेट की दुनिया में सफलता को हजम नहीं कर पाते, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिये बड़ी बदकिस्मती है.'


अहमद शहजाद की इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री जबरदस्त रही थी. बाद में इंजरी और खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. 30 वर्षीय शहजाद ने आखिरी बार 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. खुद को टीम से बाहर किये जाने का ठीकरा वह पूर्व कोच वकार यूनिस पर फोड़ते हैं. दरअसल, वकार ने एक रिपोर्ट में उमर अकमल और अहमद शहजाद के लिये घरेलू क्रिकेट में खेलकर अपनी लय हासिल करने और टीम में अपनी जगह वापस पाने की बात लिखी थी. इसी पर अहमद शहजाद ने नाराजगी जाहिर की.


शहजाद ने कहा, 'मैंने वह रिपोर्ट तो नहीं देखी लेकिन मुझे PCB के अधिकारी ने बताया कि मेरे बारे में यह बात कही गई है. मैं मानता हूं कि यह बातें फेस-टू-फेस होनी चाहिये. इन शब्दों ने मेरे करियर को नुकसान पहुंचाया है. यह एक पूर्व नियोजित योजना थी और उन्होंने एक पत्थर से दो पक्षी मार गिराए.'


यह भी पढ़ें..