Sara Lee: शुक्रवार को पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान सारा ली (Sara Lee) का निधन हो गया, वह 30 साल की थीं. दरअसल, पहलवान सारा ली (Terri Lee) की मां टेरी ली ने इस खबर को शेयर किया है. सारा ली की मां टेरी ली ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारी मन से हम यह बताना चाहते हैं कि हमारी सारा वेस्टन जीसस के साथ रहने गई हैं. उन्होंने कहा कि हम सब सदमें में हैं, इंतजाम पूरा नहीं है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि आप सम्मानपूर्वक हमारे परिवार का शोक मनाएं.


सारा ली की मौत से रेस्लिंग वर्ल्ड में शोक की लहर


गौरतलब है कि सारा ली ने साल 2015 में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) रियलिटी प्रतियोगिता टफ इनफ अपने नाम की थीं. बहरहाल, इस खबर के बाद रेस्लिंग वर्ल्ड में शोक की लहर की दौड़ गई है. साथ ही शोक व्यक्त करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है. डब्ल्यूडब्ल्यूई पहलवान निक्की ऐश ने फोटो शेयर कर लिखा कि आप बहित अच्छी थीं, आप अपने परिवार और दोस्तों से बहुत प्यार करते थे, तुमने मुझे हंसाया. हम एक-दूसरे को देखे बिना कितनी देर तक चले गए, हम हमेशा वहीं से उठाएंगे जहां हमने छोड़ा था, आई लव यू सारा.


चेल्सी ग्रीन ने ट्वीट कर कही ये बात


इसके अलावा पहलवान चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) ने सारा ली के परिवार के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कोई भी ट्वीट या शब्दों की मात्रा इस खूबसूरत इंसान को वापस नहीं ला सकती है, लेकिन मेरा पूरा दिल वेस्टिन ब्लेक (Westin Blake) और उनके परिवार के लिए है. उन्होंने आगे लिखा कि सारा ली (Sara Lee) को बहुत याद किया जाएगा, मैं उसे हमेशा कैसे याद रखूंगा.


ये भी पढ़ें-


Ramiz Raja On Babar Azam: बाबर आजम बोले- हार के बाद होती है काफी आलोचना, PCB चैयरमैन ने दिया ये जवाब


Watch: भारत और पाकिस्तान मैच के लिए कैसे तैयार हो रहा है मेलबर्न क्रिकेट गाउंड, देखें शानदार वीडियो