Melbourne Cricket Ground Video: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इसमें पहले राउंड वन के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 8 टीमें सुपर-12 में जगह बनाने के लिए लड़ाई लड़ेंगी. इसमें चार टीमें सुपर-12 में जगह बनाएंगी और बाकी चार टीमें अगले टी20 विश्व कप का इंतज़ार करेंगी.


इसके बाद सुपर-12 में होने वाले मुकाबलों की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. इस मैच के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.






 


देखें शानदार वीडियो


इस वीडियो को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ‘9 दिन पहले ‘जी’ ने अपना साल का आखिरी फुटबॉल मैच होस्ट किया था. अब यह गर्मियों के लिए तैयार है.’ इसके आगे बैट और बॉल की इमोजी भी जोड़ी गई है. टाइम लैप्स वाली इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक ग्राउंड को क्रिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है, जहां सिर्फ 9 दिन पहले ही एक फुटबॉल मैच खेला गया था.


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेलने के लिए टर्फ (पिच) बनाई गई. ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि यह एक बड़ा स्टेडियम है. इस स्टेडियम में 100,024 लोग एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेत हैं. यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं.


बाबर के सामने होगा नया कप्तान


इस बार टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में मौदान पर दिखाई देगी. पिछले साल भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में इस इवेंट को खेला था. इंडिया टीम को साल 2021 के टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकटों से हार झेलनी पड़ी थी.  


 


ये भी पढ़े: 


PAK vs BAN 2022: मोहम्मद रिजवान का आलोचकों को जवाब, कहा- हम किसी को रिप्लाई देने कि लिए क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं


PKL 2022 LIVE Streaming: आज से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का नौवां सीजन, जानें कहां देख सकेंगे लाइव