WWE Hell in a Cell 2022 एक बार हुई रॉ के दौरान फैंस को कई रोमांचक पल देखने को मिलें हैं. इस बार शो की शुरुआत में ही कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अटैक कर दिया था. इसके अलावा शो के अंत एक और ट्विस्ट फैंस को देखने को मिला था, जब फिन बैलर, द जजमेंट डे ग्रुप के नए लीडर बन गए हैं और उन्होंने ऐज पर हमला कर दिया. इस दौरान डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने भी ऐज का साथ नहीं दिया था. जिसका फायदा अब रॉ की व्यूअरशिप में देखने को मिला है. 


नई व्यूअरशिप के आंकड़ें आए सामने 


Hell in a Cell के धमाकेदार शो का फायदा कंपनी को रेटिंग में भी मिला है.  Raw के व्यूअरशिप आंकड़े सामने आ गए है. Wrestlenomics के मुताबिक रॉ को इस हफ्ते कुल 1.8 मिलियन लोगों ने देखा है. इस दौरान उनकी 18-49 डेमोग्राफिक्स की रेटिंग 0.52 रही है. पिछले हफ्ते रॉ की की व्यूअरशिप 1.4 मिलियन रही थी. इसके अलावा 18-49 डेमोग्राफिक्स की रेटिंग 0.42 रही. ये WrestleMania 38 के बाद Raw की सबसे अच्छी रेटिंग्स हैं. 


जॉन सीना भी कर रहे हैं वापसी 


बता दें कि हाल में ही WWE ने जॉन सीना के रिटर्न का ऐलान किया है. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. बता दें कि जॉन सीना के WWE में बीस साल पूरे हो रहे हैं, जिस वजह से उसे सेलिब्रेट करने के लिए जॉन सीना एक बार फिर से WWE में नजर आएंगे. SummerSlam 2021 के बाद वो पहली बार WWEलाइव टीवी पर नजर आएंगे. तब उनका सामना रोमन रेंस से हुआ था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 


उनकी वापसी के बाद फैंस को उम्मीद है कि वो जॉन सीना की वापसी के बाद एक उन्हें एक और मैच देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार जॉन सोना और थ्योरी के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को लेकर मैच हो सकता है 


ये भी पढ़ें...


Mithali Raj ने क्रिकेट से लिया संन्यास, 23 साल के इंटरनेशनल करियर पर लगाया फुल स्टॉप


Ranji Trophy 2021-22: क्वार्टरफाइनल में आकाश दीप ने 18 गेंद में जड़े 8 छक्के, बनाया यह खास रिकॉर्ड