Gold Medalist Neeraj Chopra: जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. खेलों के महाकुंभ में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह भारत के पहले एथलीट हैं. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के दम पर एक और उपलब्धि हासिल की है. नीरज चोपड़ा का नाम साल के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स (Laureus World Sports Awards) के लिए नामिनेट किया गया है. नीरज चोपड़ा की टक्कर एम्मा राडुकानु, डेनियल मेदवेदेव, पेड्रि, युलिमार रोजास, एरियन टिटमस से होगी. 


नीरज चोपड़ा के नॉमिनेशन की जानकारी भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट करके दी. इस अवॉर्ड के लिए नामिनेट होने वाले नीरज चोपड़ा भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं. पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इससे पहले इस सम्मान के लिए नामित किया गया था. वहीं साल 2009 में रेसलर विनेश फोगाट को भी नामिनेशन मिला था.  






बता दें कि लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स हर साल दिया जाने वाला पुरस्कार है. इसे असाधारण प्रदर्शन करके उपलब्धियों को हासिल करने वाले खिलाड़ियों और टीमों को दिया जाता है. इस अवॉर्ड की शुरुआत साल 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के संस्थापक डेमलर और रिकेमॉन्ट द्वारा की गई थी.


नीरज चोपड़ा को हाल ही में परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया था. पिछले साल नवंबर में उन्हें 'मेजर ध्यानचंद खेल रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. नीरज ने टोक्यो में आयोजित किए गए ओलंपिक खेलों में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. 


ये भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: अमेरिका, नामीबिया, आयरलैंड और नेपाल के ये खिलाड़ी बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कितना है बेस प्राइस


क्या IPL 2022 में गेंदबाजी करेंगे Hardik Pandya? ऑलराउंडर ने खुद दिया जवाब