Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता मोहिंदर सिंह कायपी ने कांग्रेस पार्टी पर धोखेबाजी करने का आरोप लगाया. मोहिंदर सिंह ने कहा कि जालंधर के आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बदलने का आश्वासन देने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं देकर उनकी पार्टी ने उनके साथ धोखेबाजी की है.


कांग्रेस ने 15 जनवरी को सुखविंदर कोटली को आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. कायपी टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कायपी ने दावा किया कि पार्टी के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि आदमपुर सीट पर उन्हें चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.


मोहिंदर सिंह ने दावा किया कि उन्हें यह भी आश्वासन दिया गया कि मंगलवार को उन्हें कांग्रेस का अधिकृत पत्र सौंपा जाएगा ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर पाएं. आश्वासन मिलने पर वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जालंधर में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंच गये. कायपी ने दावा किया कि पार्टी ने आखिरी घड़ी में सुखविंदर कोटली को अधिकृत पत्र दे दिया.


मोहिंदर सिंह ले सकते हैं बड़ा फैसला


मोहिंदर सिंह अब कोई बड़ा कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं. पूर्व सांसद ने कहा, ''पार्टी ने मेरे साथ धोखेबाजी की. वह मुझे नकार रही है. मैं जल्दी ही आगे के कदम के बारे में फैसला करूंगा.''


बता दें कि मोहिंदर सिंह को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का करीबी माना जाता है. चरणजीत सिंह चन्नी मोहिंदर सिंह को टिकट दिलाने की कोशिश कर रहे थे. मोहिंदर सिंह का कोई भी कदम कांग्रेस पार्टी की मुश्किल बढ़ाने वाला साबित हो सकता है.


Punjab Election 2022: नवांशहर को लेकर बीएसपी ने साफ की स्थिति, इस उम्मीदवार के नॉमिनेशन को बताया फर्जी