US Send Warship To UAE: यमन के हूती विद्रोहियो के खिलाफ अमेरिका ने मोर्चा खोल दिया है. यमन के विद्रोहियो की ओर से किए गए यूएई (UAE) पर हमले का अमेरिका जवाब देने के लिए ठान लिया है. अमेरिका संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की रक्षा में मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है. और हमले का जवाब भी दिया जा रहा है. यमन के विद्रोहियों द्वारा संयुक्त अरब अमीरात पर मिसाइलों से कई हमले किए गए हैं जिसके बाद संयुक्त अरब अमीरात की रक्षा में मदद करने के लिए अमेरिका एक गाइडेड मिसाइल विध्वंसक (Guided Missile Destroyer) और अत्याधुनिक लड़ाकू जेट (Fighter Jets) तैनात करेगा. 


हूती विद्रोहियों के खिलाफ UAE की मदद करेगा अमेरिका


यूएई में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि ये तैनाती मौजूदा खतरे के खिलाफ यूएई की सहायता करने के लिए हुई है. रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) और अबू धाबी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान (Mohammed bin Zayed Al-Nahyan) के बीच फोन से बातचीत के बाद इस पर फैसला लिया गया है. रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने हाल के हूती विद्रोहियों के हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि इन खतरों के खिलाफ यूएई का समर्थन करने के लिए इस क्षेत्र में 5वीं पीढ़ी के फाइटर्स जेट को तैनात किया जाएगा. साथ ही संयुक्त तौर पर गश्ती अभियान चलाया जाएगा. अन्य कार्रवाईयों में खुफिया जानकारी देना जारी रखना भी शामिल है.


ये भी पढ़ें:


Pakistan के सिंध प्रांत में हिंदू व्यापारी की हत्या के बाद जमकर हुआ बवाल, प्रदर्शनकारियों ने किया हाईवे जाम


पिछले महीने मिसाइल हमले में 3 लोगों की हुई थी मौत


संयुक्त अरब अमीरात को पिछले महीने तीन मिसाइल हमलों का सामना करना पड़ा था जिसमें पहली बार तीन तेल श्रमिकों की जान चली गई थी. इससे पहले सोमवार को व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा था कि यमन के हूती विद्रोहियों के हमले को नाकाम करने के लिए अमेरिका ने मिसाइल दागे थे. साकी ने कहा था कि अमेरिकी सैन्य कर्मियों ने संयुक्त अरब अमीरात पर मिसाइल से हमले का हूती विद्रोहियों को जवाब दिया. इसमें पैट्रियट इंटरसेप्टर की भी तैनाती शामिल थी. 


ये भी पढ़ें:


COVID-19: फाइजर ने 5 साल से कम आयु-वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मांगी इजाजत