देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. प्रणब मुखर्जी के निधन पर सचिन, कोहली समेत खेल से जुड़ी हुई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. खेल बिरादरी के लोगों ने राष्ट्रपति के निधन को गहरी क्षति बताते हुए कहा है कि देश ने एक ऐसे नेता को खो दिया जिससे सभी लोग प्यार करते थे. बता दें कि करीब एक महीने से प्रणब मुखर्जी दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट थे. वह 2012 से 2017 तक देश के सर्वोच्च पद पर काबिज रहे थे. इससे पहले वह सात बार सांसद और कई बार केन्द्रीय मंत्री भी रहे थे.


तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ''पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उन्होंने कई दशकों तक भारत की सेवा की. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले."



कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ''राष्ट्र ने एक शानदार नेता खो दिया. श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है.''



भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि मुखर्जी भारतीय राजनीति के ऐसे दिग्गज थे, जिन से सभी प्यार करते थे. गंभीर ने कहा, ''पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. वह उस श्रेणी के नेता थे जिनका सब सम्मान और प्यार करते थे. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को शक्ति दे. राष्ट्र उनके महान योगदान को हमेशा याद रखेगा.''



भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले और टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी दिवंगत आत्मा के प्रति सम्मान प्रकट किया. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा टेस्ट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. सहवाग ने ट्वीट किया, ''श्री प्रणब मुखर्जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना. ओम शांति.''



इन क्रिकेटरों के अलावा ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, पहलवान सुशील कुमार, पहलवान गीता फोगाट ने भी मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया. साइना ने लिखा, ''पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.''



सुशील ने कहा, ''भारत के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी के निधन से दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. भारत ने आज एक महान नेता को खो दिया.''



शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए किया प्रणब मुखर्जी को याद, लिखा-आपकी बेटी के तौर पर जन्म को सौभाग्य मानती हूं