नई दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद उनका परिवार शोकाकुल है. प्रणब मुखर्जी ऐसी शख्सियत थे जिनके जाने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. प्रणब मुखर्जी के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं. प्रणब मुखर्जी अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के बेहद करीब थे. अब उनके जाने के बाद शर्मिष्ठा ने एक भावुक ट्वीट के जरिए अपने पिता को याद किया है.


प्रणब मुखर्जी के निधन पर बेटी शर्मिष्ठा ने भावुक ट्वीट कर पिता को आखिरी अलविदा कहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है 'मैं आपको नमन करती हूं। बाबा आपके फेवरिट कवि की पंक्तियों के जरिए सबको आपका आखिरी गुड बाय कह रही हूं। आपने राष्ट्रसेवा में लोगों की सेवा में अपना जीवन बिताया। आपकी बेटी के तौर पर जन्म को मैं अपना सौभाग्य मानती हूं।'





कल शाम हुआ था प्रणब मुखर्जी का निधन
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कल शाम निधन 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे मुखर्जी सात बार सांसद रहे.


 ये भी पढ़ें


Live Updates: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज दी जाएगी आखिरी विदाई, कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगा अंतिम संस्का