नई दिल्लीः देशभर मे कोरोना संक्रमण फैलने के साथ ही इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसके चलते उत्तर प्रदेश मेट्रो के संचालन को बंद कर दिया गया था. अब देशव्यापी लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. इसी के साथ ही यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को हो रहे करोड़ों के घाटे के बीच लखनऊ मेट्रो को दोबारा शुरू करने की बात कही जा रही थी. जिसके बाद अनलॉक-4 की प्रक्रिया के तहत लखनऊ में विशेष व्यवस्था के बीच 7 सितंबर से मेट्रो को चलाने की अनुमती मिल गई है.


यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव का कहना है कि वह दोबारा मेट्रो संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी के साथ ही कुमार केशव ने कहा है कि मेट्रो सफर के दौरान कोरोना के संक्रमण को रोकने के पूरे प्रयास किए जाएंगे.






उन्होंने कहा कि 'मेट्रो सेवाएं 7 सितंबर से फिर से शुरू होंगी. हम हर रात मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों को सैनेटाइज करेंगे और आमतौर पर छुई गई सतहों के लगातार सैनेटाइजेशन का कार्य करेंगे. इसी के साथ ही यात्रियों के तापमान की भी जांच की जाएगी.'

यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मेट्रो सेवा बहाल होने से पहले सभी शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर एक-दूसरे के बीच 6 फीट की दूरी को बनाएं रखें. उनका कहना है कि मेट्रो के सफर के दौरान सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.


बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब 5 महीने से अधिक समय से बंद देशभर की मेट्रो सेवा 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी. वहीं दिल्ली सरकार ने भी कोरोना काल में मेट्रो के कुछ प्रोटोकॉल्स तैयार कर लिए हैं. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया, मेट्रो स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अंदर आने दिया जाएगा, मास्क कंप्लसरी रहेगा, टोकन बंद रहेगा, स्मार्ट कार्ड द्वारा ही लोग सफर कर पाएंगे. कंटेनमेंट जोन्स के स्टेशन बंद रहेंगे और कुछ और स्टेशन भी बंद रहेंगे जिसकी लिस्ट जनता को दे दी जाएगी.


इसे भी पढ़ेंः


बीजेपी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर रद्द किया लोकार्पण कार्यक्रम, नहीं जारी हुई ई-बुक
भोपालः बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण पर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बादलों के बीच फंसा हेलिकॉप्टर