जापान की राजधानी टोक्यो में 23 जुलाई से ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है. लेकिन टोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मालमों ने जापान सरकार और ओलंपिक खेलों के आयोजकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र एक्सपर्ट्स के साथ हुई बैठक में सरकारी अधिकारियों ने अगले सोमवार से 22 अगस्त तक जापान में आपातकाल लागू करने का प्रस्ताव रखा. 


कोरोना वायरस की वजह से ओलंपिक खेलों के आयोजन को पहले ही एक साल के लिए टाल दिया गया था. जापान की सरकार ओलंपिक खेलों के मद्देनज़र कुछ और कड़े फैसले ले सकती है. खेलों के दौरान विदेशी दर्शकों को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी. 


पहले टोक्यो के लोगों को मैदान जाकर ओलंपिक खेलों को देखने देने की संभावना तलाशी जा रही थी. लेकिन छह सप्ताह के आपातकाल से स्थानीय दर्शकों को अनुमति देने की संभावना भी खत्म हो जाएगी. दर्शकों के प्रवेश को लेकर फैसला शुक्रवार को होगा. शुक्रवार को स्थानीय आयोजकों की अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी और अन्य प्रतिनिधियों से मुलाकात होनी है.


कोरोना वायरस के मामलों में नहीं आ रही कमी


टोक्यो में इस समय बेहद कड़े प्रोटोकॉल लागू नहीं है. लेकिन बार और रेस्त्रां के खुलने का समय घटाने से भी कोरोना संक्रमण रूका नहीं है. प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा गुरुवार शाम को मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान कर सकते हैं. आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक को गुरुवार को ही टोक्यो पहुंचना है. लेकिन वह तीन दिन टोक्यो के फाइव स्टार होटल में क्वारंटीन रहेंगे. 


प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कोरोना वायरस उपायों को लेकर अपने प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक भी की. सुगा ने कहा कि टोक्यो में मामले बढ़ने से रोकने के लिये वे अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वह तोक्यो में आपातकाल की स्थिति बहाल करने पर गुरुवार को निर्णय करेंगे.


कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से जापान में यह चौथा आपातकाल होगा. टोक्यो में बुधवार को 920 नये मामले आये हैं जबकि पिछले सप्ताह यह संख्या 714 थी. यह मई महीने के बाद एक दिन में पाये गये मामलों का नया रिकार्ड है.


IND Vs ENG: रोहित शर्मा को मिलेगा मयंक अग्रवाल का साथ, ओपनर को लेकर तस्वीर हुई साफ