Arshad Nadeem Reaction On Neeraj Chopra: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंककर इतिहास रचा. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय हैं. दोहा डायमंड लीग से पहले नीरज चोपड़ा ने कहा था कि उनकी अरशद नदीम के साथ कभी भी गहरी दोस्ती नहीं रही. नीरज ने आगे कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसमें बदलाव भी आ सकता है. अब नीरज चोपड़ा के इस बयान पर अरशद नदीम का रिएक्शन सामने आया है.
अरशद नदीम ने क्या कहा?
अरशद नदीम एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए रवाना होने से पहले अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा से दोस्ती को लेकर कहा कि 'पाकिस्तान के भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच मैं नीरज चोपड़ा के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता'. अरशद ने आगे कहा कि 'मैं एक गांव से आता हूं और मैं केवल यही कहना चाहता हूं कि मैं और मेरा परिवार केवल अपनी फौज के साथ खड़ा है'.
नीरज चोपड़ा ने अरशद को बुलाया था भारत
भारतीय ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके उद्घाटन समारोह में नीरज ने दुनियाभर के जेवलिन थ्रो एथलीट के साथ ही अरशद नदीम को भी न्यौता भेजा था. वर्ल्ड एथलेटिक्स ने इस इवेंट को बेंगलुरु में कराने की मंजूरी भी दे दी थी. नीरज चोपड़ा ने अब इस इवेंट को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है.
नीरज चोपड़ा के इस इवेंट में अरशद नदीम को बुलाने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. वहीं इस बारे में जानकारी सामने आई कि इस इवेंट के लिए खिलाड़ियों को निमंत्रण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले ही भेज दिया गया था.
नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में मीडिया से बातचीत में कहा था कि 'मैं ये साफ कह देना चाहता हूं कि मेरा नदीम के साथ कोई स्ट्रांग बॉन्ड नहीं है और न ही हम क्लोज फ्रेंन्ड्स हैं और अभी स्थिति को देखते हुए कहना चाहता हूं कि अब चीजें पहले जैसी नहीं हैं. नीरज ने आगे कहा कि जो मुझसे ठीक तरह से बात करता है, मैं भी उससे अच्छे से बात करता हूं'.
यह भी पढ़ें