Neeraj Chopra Record: नीरज चोपड़ा भारत के लिए गोल्डन ब्वॉय बनकर उभरे हैं. अब इस दिग्गज ने एशियन गेम्स में अपना परचम लहराया है. एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, पिछले दिनों हंगरी में आयोजित डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. दरअसल, नीरज चोपड़ा के जीत के सिलसिला तकरीबन 7 साल पहले शुरू हुआ था. साउथ एशियन गेम्स 2016 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.


लाजवाब हैं नीरज चोपड़ा का रिकॉर्ड...


साउथ एशियन गेम्स 2016 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने एशियन चैंपियनशिप 2017 में अपना परचम लहराया. एशियन चैंपियनशिप 2017 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में फिर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. साथ ही एशियन गेम्स 2018 का गोल्ड मेडल जीता. इस जीत का सिलसिला यहीं नहीं रूका. नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में मेडल जीता.






इस साल नीरज चोपड़ा ने किस-किस टूर्नामेंट में लहराया परचम...


वहीं, इसके बाद नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग 2022 खिताब अपने नाम किया. हालांकि, वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. इस बार नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में नीरज चोपड़ा नहीं चूके. इस बार भारतीय दिग्गज ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. इस साल अब तक नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा डायमंड लीग और एशियन गेम्स का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: 'फिर कर दिखाया; पीएम मोदी से अनुराग ठाकुर तक... नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर किसने क्या कहा?


Asian Games 2023: जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के फर्स्ट अटेम्प्ट को लेकर छिड़ा विवाद, चीनी अधिकारियों पर ऐसे भड़क रहे फैंस