Neeraj Chopra, Asian Games 2023: एशियन गेम्स के पुरुष जेवलिन थ्रो इवेंट में तकनीकी कारणों के चलते कुछ गड़बड़ियां हुईं, जिनका नुकसान भारतीय खिलाड़ियों को उठाना पड़ा. इसे लेकर अब भारतीय फैंस चीनी अधिकारियों पर भड़क रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय खेलप्रेमी चीनी अधिकारियों के खिलाफ चीटिंग करने के आरोप लगा रहे हैं.


दरअसल, पुरुष जेवलिन थ्रो इवेंट में जब ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपना पहला थ्रो किया तो तकनीकी खामियों के कारण उनके इस पहले अटेम्प्ट को रद्द करना पड़ा. अधिकारियों ने उनसे फिर से जेवलिन थ्रो करने के लिए कहा, जिसमें उन्होंने 82.38 मीटर थ्रो किया. हालांकि रद्द हुए थ्रो में नीरज ने बेहद लंबी दूरी पर अपना जेवलिन फेंका था. माना जा रहा है कि यह दूरी लगभग 87 मीटर से ज्यादा हो सकती थी. ऐसे में भारतीय फैंस भड़क उठे. सोशल मीडिया पर फैंस चीन पर अपना गुस्सा निकालने लगे.










ऐसा ही कुछ भारत के एक और खिलाड़ी किशोर जीना के साथ हुआ. किशोर ने एक लीगल थ्रो फेंका लेकिन उन्हें रेड फ्लैग दिखाया गया. काफी बहस के बाद उनके थ्रो को वैध माना गया. यह थ्रो 79 मीटर का था. हालांकि बाद में जीना ने तीसरे अटेम्प्ट में 86.77 मीटर थ्रो फेंक कर टॉप स्पॉट भी हासिल किया. नीरज चोपड़ा भी अपने दूसरे ही अटेम्प्ट में 84.49 मीटर फेंककर दूसरे स्थान पर आ गए.














यह भी पढ़ें...


WC 2023: वर्ल्ड कप में किस टीम के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, जानें हार-जीत का पूरा लेखा-जोखा