Social Media Reactions On Neeraj Chopra: जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. वहीं, जेना किशोर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर भाला फेंका. इसके बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में 84.49 मीटर का डिस्टेंस कवर किया. इससे पहले नीरज चोपड़ा का एक प्रयास तकनीकी खराबी के कारण अमान्य कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद नीरज चोपड़ा ने शानदार वापसी की.


पीएम मोदी और अनुराग ठाकुर ने क्या कहा?


वहीं, नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने के बाद लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार नीरज चोपड़ा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.














आज जैवलिन थ्रो के अलावा इन इवेंट्स में भारत को मिला गोल्ड


पिछले दिनों नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, अब एशियन गेम्स में उन्होंने भारत की झोली में गोल्ड में डाल दिया है. बहरहाल, एशियन गेम्स के 11वें दिन अब तक भारत को 12 पदक मिल चुकी है. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 81 पहुंच गई है. आज के दिन भारत को जैवलिन थ्रो के अलावा आर्चरी और रिले रेस में गोल्ड मेडल मिला है.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा के फर्स्ट अटेम्प्ट को लेकर छिड़ा विवाद, चीनी अधिकारियों पर ऐसे भड़क रहे फैंस


Asian Games 2023: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड तो जेना किशोर ने अपने नाम किया सिल्वर