Mohammad Kaif On SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पिछले 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. इससे पहले इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को शुरूआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 5 मैचों में जीत दर्ज की. हालांकि, उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के टीम सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया है.

तो यहां बिगड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की लय

मोहम्मद कैफ ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम उतनी मजबूत है. उन्होंने मार्को जानसेन की जगह पर कार्तिक त्यागी को शामिल किया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये वही टीम है जो पहले दो गेम हारने के बाद पांच मैचों लगातार जीत दर्ज की. उन्होंने आगे कहा कि पहले हमने देखा कि इस टीम में नटराजन, भुवनेश्वर, उमरान और जानसेन एक साथ खेल रहे थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बॉलर जानसेन को छक्का मार रहे थे, उस दौरान ड्रेसिंग रूम में मुरलीधरन का गुस्सा देखने को मिला. उस मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का लय खराब हो गया.

'जब आप ड्रेसिंग रूम में चिल्लाते हैं तो टीम का माहौल बिगड़ता है'

पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि जब आप ड्रेसिंग रूम में चिल्लाते हैं या गुस्सा दिखाते हैं तो टीम का माहौल बिगड़ता है. इसके बाद जानसेन को हटा दिया गया. मुझे यह फैसला बिल्कुल समझ नहीं आया. उन्होंने कहा कि आमतौर पर मुरलीधरन एक शांत शख्स हैं, लेकिन उस वक्त उन्होंने अपना आपा खो दिया. बताते चलें कि इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब तक 11 मैच खेल चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह 10 प्वॉइंट्स के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- 

IPL 2022: कार्तिक नहीं यह खिलाड़ी है सबसे बड़ा फिनिशर! साउथ अफ्रीका सीरीज में मौका मिलना तय

IPL 2022: विवादों में रहा है अंबाती रायुडू का करियर, सीनियर खिलाड़ियों से बहस से लेकर BCCI से ले चुके हैं पंगा