Rahul Tewatia Should Get Chance In The Series Against RSA: भारत को आईपीएल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया इसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑडिशन के रूप में देख रही है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले सबसे बड़ी समस्या फिनिशर को लेकर है. आईपीएल में अभी तक दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और राहुल तेवतिया ने अच्छा किया है. ऐसे में चयनकर्ता वर्ल्ड कप से पहले राहुल तेवतिया को जरुर अजमा सकते हैं. 


बेहद शानदार रहा है प्रदर्शन 


आईपीएल में अभी तक राहुल तेवतिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. गुजरात के सीजन में शानदार प्रदर्शन की एक ख़ास वजह वो भी हैं. राहुल तेवतिया ने इस सीजन में 12 मैचों में 35.83 की औसत से 215 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 5 बार नाबाद भी रहे हैं. उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन में 150 के करीब रहा है.ऐसे में वो टीम में एक अच्छे फिनिशर की भूमिका को अदा कर सकते है. 


कई मौकों पर दिलाई है टीम को जीत 


छठे नंबर पर गुजरात के लिए बल्लेबाजी कर रहे तेवतिया ने हर करीबी मुकाबले में टीम को जीत दिलाई है. बैंगलोर के खिलाफ मैच में भी तेवतिया ने ऐसा ही कारनामा किया था. इस मैच में तेवतिया जब बल्लेबाजी करने आए तो गुजरात को जीत के लिए 43 गेंदों में 76 रन चाहिए थे. जिसके बाद तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाने के लिए 25 गेंदों में 43 रनों की नाबाद पारी खेली. इस मैच में उन्हें डेविड मिलर (24 गेंदों में 39 रन) का अच्छा साथ मिला था.


वहीं, हैदराबाद के खिलाफ मैच में 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर गुजरात को जीत दिलाने वाले राशिद खान भले ही मैच के हीरो बन गए थे. लेकिन इस मैच में भी नॉन-स्ट्राइक पर राहुल तेवतिया ही थे जिन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए.  उन्होंने पंजाब के खिलाफ आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर जीत हासिल की थी.  इस मैच में उन्होंने सिर्फ 3 गेंदों में 13 रन बनाए थे. ऐसे में साफ़ है कि राहुल तेवतिया फिनिशर जैसे महत्वपूर्ण रोल को निभाने के लिए तैयार हैं और उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका मिलना चाहिये. 


ये भी पढ़ें: 


South Africa Tour of India: दक्षिण अफ्रीका सीरीज से ब्रेक नहीं लेंगे रोहित शर्मा, बना सकते हैं यह विश्व रिकॉर्ड


IPL 2022: ये धुरंधर खिलाड़ी नहीं जड़ सके एक भी अर्धशतक, लिस्ट देखकर हो जाएंगे हैरान