Rajasthan Jobs News: सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए रेलवे में बंपर भर्तियां निकली हैं. खुशी की बात ये है इस बार रेलवे बिना परीक्षा के इन पदों पर भर्ती करने जा रहा है. 10वीं पास 24 साल तक का कोई भी युवा इन पदों पर आवेदन कर सकता है. आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून है. आवेदकों का चयन 10वीं के अंकों के आधार पर किया जाएगा.


रेलवे द्वारा निकाली गई रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है
फिटर: 216
बढ़ई: 68
वेल्डर: 94
कोपा: 50
इलेक्ट्रीशियन: 160
स्टेनो ग्राफर/सचिवीय सहायक: 15
प्लम्बर: 45
पेंटर: 64
वायरमैन: 60
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक: 6
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस: 10
डीजल मैकेनिक: 122
असबाब: 6
ड्राइवर और मैकेनिक: 5
मशीनिस्ट: 30
डिजिटल फोटोग्राफर: 2
टर्नर: 22
दंत प्रयोगशाला तकनीशियन: 5
अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन: 5
स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक: 5
गैस कटर: 15
स्टेनोग्राफर (हिंदी): 15
केबल योजक: 3
मेसन: 18
सचिवीय अभ्यास: 3
शैक्षणिक योग्यता-


. न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ  उत्तीर्ण की हो.


. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए.


. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष है.


. आयु की गणना का आधार 1 मई, 2022 रखा गया है. रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है.


. मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में  उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी.


ऐसे करें आवेदन-


.उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं.


.होम पेज पर जाकर अप्रेंटिस पंजीकरण लिंक देखें.


.फॉर्म भरें, आयु प्रमाण और एक फोटो अपलोड करें.


.इसे सबमिट करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर कर सुरक्षित रख लें.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Weather Forecast: भीषण गर्मी में झुलस रहा राजस्थान, अभी इतने दिन नहीं मिलेगी राहत, यहां दर्ज हुआ सबसे ज्यादा पारा


पर्वतारोही नीतीश सिंह माउंट कोजास्को पर फहराएंगे तिरंगा, राजस्थान के राज्यपाल भेंट किया राष्ट्रीय ध्वज