Pro Kabaddi league Season 8, Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink Panthers: रविवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 58वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) का सामना जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) से होगा. दोनों टीमें इस सीजन अच्छी फॉर्म में हैं और 9-9 मुकाबले खेलने के बाद प्लेऑफ्स की दावेदारी पेश कर रही हैं. दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक अंक का फासला है. जयपुर 5 मैच जीतकर तालिका में 28 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं, तो तमिल थलाइवाज तीन जीत दर्ज कर के 27 अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


थलाइवाज की डिफेंस से होगा मैच का फैसला


तमिल थलाइवाज वो टीम है जो कम मैच जीतने के बावजूद टॉप की टीमों में बनी हुई है. सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और सिर्फ दो मैच ही गंवाए हैं. बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) से पिछले मुकाबले में हारने वाली थलाइवाज अपने रेडिंग विभाग को बेहतर कर मैदान पर लौटना चाहेगी. मंजीत (Manjeet) ने इस सीजन काफी प्रभावित किया है लेकिन भवानी राजपूत (Bhawani Rajput) और अजिंक्या पवार (Ajinkya Pawar) लगातार अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए हैं. डिफेंस में सुरजीत के साथ सागर और मोहित (Mohit) अच्छा कर रहे हैं और जयपुर के खिलाफ भी वो रेडर्स के लिए खतरा बने रहेंगे.


शानदार फॉर्म में है पिंक पैंथर्स


अपने पिछले मुकाबले में पटना पायरेट्स (Patna Pirates) को हराने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीत की हैट्रिक लगा ली है. टीम जीत की पटरी पर दौड़ रही है और अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) के साथ दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) लय में लौट चुके हैं. डिफेंस में साहुल कुमार (Sahul Kumar) को तोड़ अभी तक किसी रेडर को नहीं मिला है. संदीप धुल (Sandeep Dhull) के साथ अमित (Amit) और विशाल (Vishal) भी टीम के दीवार को मजबूत करने में सफल रहे हैं. थलवाइज के खिलाफ अर्जुन देशवाल और दीपक हुड्डा को सावधान रहना होगा. सुरजीत इस सीजन के बेस्ट डिफेंडर हैं और वो लगातार रेडर्स का शिकार कर रहे हैं. टीम ने इस सीजन बहुत करीब से कई मुकाबलों को टाई होते देखा है. अब टीम अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ रही है.


क्या कहते हैं आंकड़े


दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं, जो थलाइवाज सीजन 1 की चैंपियन को एक बार हराने मे सफल रही है. पिछले सीजन दोनों टीमों ने एक एक मुकाबले में जीत हासिल की थी.


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान


Pro Kabaddi League: इस सीजन कई नए रिकॉर्ड बनाने वाले नवीन कुमार ने परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह को भी छोड़ा पीछे