Pro Kabaddi league Season 8, U Mumba vs Bengal Warriors: शनिवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेला गया प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 का 57वां मुकाबला यू मुंबा (U Mumba) और बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के बीच 32-32 से बराबरी पर समाप्त हुआ. इस टाई के साथ मुंबा अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है, तो बंगाल वॉरियर्स भी एक स्थान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गई है. मनिंदर सिंह इस मैच में सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे, तो मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 13 रेड प्वाइंट हासिल किया. बंगाल वॉरियर्स की ओर से अमित निरवाल (Amit Nirwal) और अबोजर मिघानी (Abozar Mighani) ने 3-3 सफल टैकल किया, तो मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली (Fazal Atrachali) भी तीन टैकल प्वाइंट हासिल करने में सफल रहे.


मनिंदर को नहीं रोक पाई मुंबा की डिफेंस


यू मुंबा ने टॉस जीता और मनिंदर सिंह (Maninder Singh) बंगाल की ओर से पहली रेड करने आए लेकिन टीम का खाता नहीं खोल पाए. अभिषेक सिंह (Abhishek Singh) ने पहला रेड कर मुंबा को पहला अंक दिलाया. डू ऑर डाई रेड में मनिंदर ने बोनस लेकर टीम का खाता खोला लेकिन आशीष सांगवान (Ashish Sangwan) ने टैकल कर उन्हें मैट से बाहर कर दिया. इसके बाद दोनों टीमों के रेडर्स लगातार रेड में अंक हासिल करने की कोशिश की. मनिंदर सिंह ने सुपर रेड (Super Raid) कर बंगाल को 11-6 से आगे कर दिया. इस रेड में मनिंदर ने 4 अंक हासिल किया था. मनिंदर सिंह ने एक और सफल रेड कर अपना लगातार इस सीजन का 8वां सुपर 10 रेड पूरा किया. हाफ टाइम से पहले यू मुंबा को ऑलआउट (All Out) कर बंगाल वॉरियर्स 18-15 से आगे हो गई. पहला हाफ खत्म हुआ तो बंगाल 19-18 से आगे थी.


अभिषेक सिंह ने वॉरियर्स से छीन ली जीत


दूसरे हाफ की शुरुआत में भी बंगाल वॉरियर्स के लिए रेड में अंक लाने की जिम्मेदारी मनिंदर सिंह पर ही थी. दूसरी ओर अभिषेक सिंह ने मुंबा के लिए रेड में लगातार अंक हासिल कर बराबरी दिलाई. मनिंदर सिंह ने फिर से दो डिफेंडर को आउट कर बंगाल को 25-22 से आगे कर दिया. दूसरे हाफ में 10 मिनट का खेल बचा था और अब तक वॉरियर्स के लिए सभी रेड प्वाइंट मनिंदर सिंह ने हासिल किया था. अबोजर और रण सिंह (Ran Singh) ने दो-दो टैकल किया था. मुंबा की ओर से राहुल सेठपाल (Rahul Sethpal) ऑलराउंड खेल दिखा रहे थे और 7 अंक हासिल कर चुके थे. आखिरी 4 मिनट का खेल बचा था और बंगाल वरियर्स 32-18 से आगे थी लेकिन अभिषेक सिंह ने लगातार दो सफल रेड कर अपना सुपर 10 पूरा किया. मुंबा की डिफेंस अंक नहीं दे रही थी और अभिषेक ने आखिरी रेड में एक और अंक लेकर मुकाबले को 32-32 से बराबरी पर खत्म किया.


Pro Kabaddi League: इस सीजन कई नए रिकॉर्ड बनाने वाले नवीन कुमार ने परदीप नरवाल और मनिंदर सिंह को भी छोड़ा पीछे


Pro Kabaddi League 2021-22: इन चार टीमों को प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ्स में पहुंचना होगा आसान