Pro Kabaddi league Season 8, Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan: शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 39वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को 31-26 से हरा दिया. अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बने तो संदीप धुल (Sandeep Dhull) ने 4 सफल टैकल किया. पलटन की ओर से असलम इनामदार (Aslam Inamdar) ने 6 रेड प्वाइंट हासिल किया. अर्जुन ने इस सीजन अपना 7वां सुपर 10 रेड पूरा किया ऐसे करने वाले वो सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. इस जीत के साथ पैंथर्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि पुनेरी पलटन 11वें स्थान पर है.


अर्जुन ने दिलाई पैंथर्स को अच्छी शुरुआत


टॉस पुनेरी पलटन के कप्तान नीतिन तोमर (Nitin Tomar) ने जीता और अर्जुन देशवाल ने पहले ही रेड में अंक लेकर खाता खोला, पुनेरी की ओर से असलम इनामदार ने पलटन का खाता खोला. इसके बाद अर्जुन ने दो डिफेंडर को आउट कर पैंथर्स को अच्छी शुरुआत दी. अर्जुन लगातार रेड करते रहे और लगातार 5 अंक हासिल कर पैंथर्स को 8 अंक तक पहुंचा दिया. नीतिन तोमर ने अपने पहल ही रेड में अंक लेकर पलटन को 5वां अंक दिलाया. 9वें मिनट में पैंथर्स की डिफेंस ने शानदार टैकल किया और पलटन को ऑलआउट कर 15-6 की बढ़त बना  ली. इसके बाद अर्जुन को शानदार डैस कर पलटन ने 7वां अंक हासिल किया. पंकज मोहिते (Pankaj Mohite) ने शानदार रेड कर दो अंक दिला दिया और पुनेरी को 12 अंक तक पंहुचाया. असलम ने दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) के साथ एक और डिफेंडर (Defender) को आउट कर पैंथर्स को ऑलआउट (All Out) किया और स्कोर 16-17 कर दिया. पहले हाफ के खत्म होने से पहले पलटन ने वापसी की, बावजूद पैंथर्स 18-17 से आगे थी.


कांटे की टक्कर के बाद पलटन को मिली हार


दूसरे हाफ की शुरुआत में दोनों टीमों के बीत कांटे की टक्कर देखने को मिली, दोनों टीमें एक एक अंक के लिए पूरी ताकत लगा रही थीं. अर्जुन देशवाल ने एक अंक लेकर अपना सुपर 10 पूरा किया. वो लगातार सुपर 10 पूरा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. आखिरी 10 मिनट का खेल बचा था और पैंथर्स अभी भी 23-22 से आगे थी. नीतिन तोमर को शानदार हैंड टच कर दीपक हुड्डा ने पैंथर्स को 25-23 से आगे कर दिया. बलदेव को टैकल कर पैंथर्स ने पलटन को ऑलआउट किया और 30-24 से आगे हो गई. आखिरी 1 मिनट का खेल बचा था और पुनेरी ने दो अंक लेकर अपनी हार के अंतर को कम करने की कोशिश की, समय समाप्त हुआ तो जयपुर ने तीन हार के बाद अपनी पहली जीत हासिल कर ली.


Pro Kabaddi league 2021-22: साल 2021 में इन खिलाड़ियों ने कबड्डी के मैट पर किया धमाल, साल की सबसे बड़ी जीत, सबसे अधिक सुपर रेड और सबसे अधिक असफल सुपर टैकल करने वाली टीम


जब बात ‘डू ऑर डाई’ रेड की आती है, तो ये टीम मैट पर मचाती है तहलका, 130 मुक़ाबलों में कर चुकी है 500 से अधिक सफल DO OR DIE रेड