Pro kabaddi League 2021-22, Best Moments of 2021: दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रो कबड्डी लीग को दिसंबर में शुरु कराने के फैसला लिया गया. 20 दिसंबर को पीकेएल-8 (PKL-8) का पहला मुक़ाबला सीजन 2 और सीजन 6 की चैंपियंस टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में यू मुंबा 16 अंकों के अंतर से पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) एंड कंपनी को मात दी. लेकिन इसके बाद बहुत कम ऐसे मुकाबले देखने को मिले, जिसमें इतने ज्यादा अंतर से किसी टीम ने जीत हासिल की. दबंग दिल्ली ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराकर इस साल की सबसे बड़ी जीत हासिल की. इस मैच में नवीन कुमार (Naveen Kumar) की ऐसी रेल चली, जहां उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Best Performance) करते हुए 24 रेड प्वाइंट हासिल कर लिए.


एक मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट


जब नवीन एक्सप्रेस (Naveen Express) की रेल ने रफ्तार पकड़ ली हो, तो ये रिकॉर्ड किसी और से नाम पर कैसे हो सकता था. नवीन ने जिस अंदाज में सीजन सात को खत्म किया था, उसी अंदाज में इस साल की शुरुआत की है और लगातार चारों मुकाबलों में सुपर टेन (Super 10) पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. यही नहीं वो कबड्डी के इतिहास में लगातार 25 सुपर 10 रेड पूरा करने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. नवीन ने इस सीजन अभी तक कुल 68 प्वाइंट हासिल किया है जिसमें 66 रेड प्वाइंट्स अंक शामिल हैं. नवीन 16.5 की औसत से प्रत्येक मैच में रेड कर रहे हैं. बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) के खिलाफ उन्होंने 24 रेड प्वाइंट हासिल कर अकेले ही मैच का नतीजा तय कर दिया. साल 2021 में वो एक ही मैच में सबसे अधिक रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए.


सबसे अधिक टैकल प्वाइंट


सबसे अधिक टैकल (Tackle) करने के मामले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के खिलाड़ी सबसे आगे हैं. इस सीजन सबसे मजबूत डिफेंस के साथ मैट पर उतरी स्टीलर्स के लिए जयदीप (Jaideep) ने 15 सफल टैकल किए हैं. उनके साथी खिलाड़ी और दिग्गज डिफेंडर सुरेंदर नाडा (Surender Nada) 14 सफल टैकल के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि इसी हरियाणा के खिलाफ पवन सहरात ने 30 दिसंबर को खेले गए मुक़ाबले में अकेले 22 अंक हासिल किए थे, जिसमें 19 सफल रेड प्वाइंट थे.


सबसे अधिक डू ऑर डाई रेड प्वाइंट


इस साल के उभरते हुए सितारे और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) की रीढ़ की हड्डी बन चुके अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया है. लगातार चार सुपर 10 रेड पूरा कर वो नवीन के साथ उस लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इस सीजन अपने सभी मुकाबलों में सुपर 10 पूरा किया है. यही नहीं जब बात आती है डू ऑर डाई (Do Or Die) रेड में अंक लेने की, तो ये खिलाड़ी और निखर कर सामने आता है. इस साल अर्जुन देशवाल ने 17 सफल डू ऑर डाई रेड प्वाइंट लिया है. जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद अभिषेक (Abhishek) ने सिर्फ 8 अंक लिया है.


सबसे अधिक सुपर टैकल स्थिति में असफल टैकल


ये एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहती है. जब आपके हाफ में तीन या उससे कम खिलाड़ी हों और उस स्थिति में आपका रिकॉर्ड खराब हो तो टीम के प्रदर्शन पर असर तो पड़ता ही है. यही वजह है कि पिंक पैंथर्स अच्छा खेलने के बावजूद कुछ मुकाबले हार गई है. जब सुपर टैकल (Super Tackle) की स्थिति बनती है तो डिफेंडर्स को अपनी असली ताकत दिखानी होती है. लेकिन पैंथर्स इस मामले में सबसे पीछे हैं और उन्होंने अभी तक सुपर टैकल स्थिति में 12 असफल टैकल किया है.


इस खिलाड़ी ने साल 2021 में मचाया धमाल, परदीप नरवाल, राहुल चौधरी और सिद्धार्थ देसाई को पीछे छोड़ा