Pro kabaddi League, Do or Die Raid: हर खेल में कोई न कोई टीम टॉपर होती है लेकिन बहुत ही कम देखने को मिलता है कि वो टीम हर साल टॉप कर जाए. कबड्डी में लगातार तीन बार खिताब जीतने वाली पटना पायरेट्स प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम जरूर हैं, लेकिन कई रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं, जिसमें दूसरी टीमें उन्हें पीछे छोड़कर सबसे आगे निकल गई हैं. प्रो कबड्डी लीग में जब किसी टीम के दो रेडर बिना कोई अंक लिए वापस अपने पाले में आ जाते हैं, तो तीसरा रेड डू ऑर डाई (Do or Die) रेड कहलाता है.


कबड्डी में रेड, टैकल, सुपर रेड, सुपर टैकल वो शब्द हैं, जो लगभग हर दो मिनट में सुनने को मिलता है लेकिन डू ऑर डाई रेड सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. पहले दो रेड में अंक न लेने के बाद टीम को तीसरे रेड में किसी भी हाल में अंक हासिल करना होता है. ऐसे समय में जब कोई खिलाड़ी रेड करने जाता है, तो उसपर मानसिक दबाव होता है. और अगल वो अंक नहीं ले पाया तो उसे आउट होना पड़ता है और टीम को एक अंक का नुकसान हो जाता है. और जो इस मामले में सबसे आगे हो उसमें कुछ तो अलग बात होती है. आज उस टीम पर नज़र डालते हैं, जिसने अभी तक प्रो कबड्डी लीग के इतिसाह में सबसे अधिक सफल डू ऑर डाई रेड प्वाइंट हासिल किया है.


इस मामले में वो टीम सबसे आगे है जिसने कभी भी प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में जगह नहीं बनाई है. सीजन-1 में डू ऑर डाई के मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाली पुनेरी पलटन सातवें सीजन तक इस मामले में सबसे आगे निकल गई. जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और पटना पायरेट्स जैसी चैंपियंस टीमों को पीछे छोड़कर पुनेरी पलटन ने 130 मुक़ाबलों में 530 सफल डू ऑर डाई रेड किया है. इस मामले में दूसरे स्थान पर सीजन-1 की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स है, जिन्होंने 128 मैच में 479 सफल डू ऑर डाई रेड किया है.


पुनेरी पलटन इस बार और भी मजबूत हो गई है, लीग के रेड मशीन भी इस टीम के साथ जुड़ चुके हैं और व्यक्तिगत सबसे अधिक सफल डू ऑर डाई रेड करने वाले खिलाड़ी हैं. हालांकि उनके सिर्फ एक रेड पीछे हैं जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान दीपक निवास हुड्डा. दीपक ने 165 डू ऑर डाई रेड कर चुके हैं. वहीं दिग्गज खिलाड़ी अजय ठाकुर तीसरे स्थान पर हैं और वो 163 डू ऑर डाई रेड कर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. प्रो कबड्डी लीग के सबसे बड़े रेडर परदीप नरवाल 135 डू ऑर डाई रेड कर चुके हैं, जबकि रिशांक देवाडिगा 129 सफल डू ऑर डाई रेड कर तीसरे स्थान पर हैं.