UP Yoddha: प्रो कबड्डी लीग (PKL) में 2017 में अपना डेब्यू करने वाली यूपी योद्धा ने अब तक खेले चारों सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाई है. यूपी ने भले ही हर सीजन प्लेऑफ में जगह पक्की की है, लेकिन एक भी बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सके हैं. पिछले सीजन यूपी का खेल बेहद शानदार रहा था, लेकिन प्लेऑफ में जाने के बाद वे फाइनल में जाने का मौका चूक गए थे. इस सीजन के लिए भी यूपी की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. आइए जानते हैं कि क्या वे प्लेऑफ में जाने के अपने 100 प्रतिशत रिकॉर्ड को मेंटेन कर पाएंगे अथवा नहीं.


काफी मजबूत है यूपी की रेडिंग


यूपी ने इस सीजन के लिए कुल 11 रेडर्स को अपनी टीम में जगह दी है. इनमें से तीन तो ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. पिछले सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सुरेन्दर गिल को रिटेन किया गया था. इसके अलावा लीग के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल को दोबारा यूपी ने अपने साथ जोड़ा है. नितिन तोमर की भी यूपी की टीम में वापसी हुई है. मुख्यतः इन्हीं तीन रेडर्स पर यूपी की टीम निर्भर करने वाली है. यूपी का रेडिंग विभाग काफी जबरदस्त दिखाई दे रहा है.


डिफेंस भी कर सकती है कमाल


यूपी ने अपनी डिफेंस के कोर टीम को बनाए रखा है. नितेश कुमार और सुमित की कॉर्नर जोड़ी यूपी के लिए इस सीजन भी बेहतरीन साबित हो सकती है. जयदीप के रूप में यूपी ने एक नए डिफेंडर को लाया है जिनका पिछले सीजनों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. आशू सिंह ने भी यूपी की डिफेंस में अच्छा काम किया है. यूपी की डिफेंस पिछले तीन सीजनों की तरह इस बार भी कमाल कर सकती है.


यूपी को खल सकती है अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी


रेडिंग और डिफेंडिंग में यूपी की टीम जितनी ही मजबूत दिखाई दे रही है उतनी ही ऑलराउंडर विभाग में वे कमजोर साबित हो रहे हैं. यूपी के पास कुल मिलाकर तीन ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनमें से किसी के पास भी लीग का अच्छा अनुभव नहीं है. अच्छे ऑलराउंडर्स की कमी यूपी को भारी पड़ सकती है.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: यूपी योद्धा से जुड़ी हर वो बात जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे


Pro Kabaddi League 2022: जानें यूपी योद्धा का पूरा शेड्यूल, कब और किससे होगी भिड़ंत