Jaipur Pink Panthers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के नौवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगी. जयपुर ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं. उन्होंने अपनी टीम से कई अहम खिलाड़ियों को जाने दिया था और कुछ नए खिलाड़ियों को लेकर आए हैं. इस सीजन जयपुर से जुड़ने वाला सबसे बड़ा नाम राहुल चौधरी का है जिन्हें इस लीग के पोस्टर बॉय के रूप में जाना जाता है. भले ही राहुल का पिछले कुछ दिनों में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वह इस लीग के दिग्गज खिलाड़ी हैं. आइए जानते हैं आगामी सीजन में जयपुर की मजबूती और कमजोरियां क्या हो सकती हैं.


अर्जुन की अगुवाई में मजबूत है रेडिंग


जयपुर ने पिछले सीजन 267 रेड प्वाइंट्स लेने वाले अर्जुन देशवाल को रिटेन किया था. इस सीजन अर्जुन जयपुर के मुख्य रेडर होंगे. अर्जुन को सपोर्ट करने के लिए जयपुर ने कुछ बेहतरीन रेडर्स को खरीदा है. राहुल चौधरी भी इनमें से एक हैं. राहुल के लिए पिछला सीजन बेहद निराशाजनक रहा था, लेकिन वह इस सीजन दमदार वापसी करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा वी अजीत कुमार के रूप में भी एक ऐसा रेडर है जो सपोर्टर के तौर पर काफी अच्छा साबित होते आया है. टीम में कुल सात रेडर्स हैं. 


डिफेंस में मौजूद है गहराई


जयपुर के डिफेंस से कुछ बड़े नाम गए हैं, लेकिन उनके विकल्प के तौर पर जयपुर ने बड़े खिलाड़ियों को साइन किया है. जयपुर की डिफेंस का मुख्य आकर्षण सुनील कुमार होंगे जो कई सीजनों से गुजरात जायंट्स के डिफेंस की रीढ़ हुआ करते थे. इसके अलावा पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले साहुल कुमार को भी रिटेन किया गया है. डिफेंस में टीम के पास कुल 10 विकल्प हैं जो कि इसे काफी मजबूत बनाते हैं.


जयपुर के पास है केवल एक ऑलराउंडर


जयपुर ने इस सीजन के लिए ऑलराउंडर्स में निवेश नहीं किया है. उन्होंने इस सीजन के लिए केवल एक ही आलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है. जयपुर ने जिस ऑलराउंडर को मौका दिया है उसके पास भी लीग का बहुत अनुभव नहीं है और यह चीज उनके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: दिग्गज खिलाड़ी जो पिछले सीजन खेले थे, लेकिन इस सीजन कोच की भूमिका में दिखेंगे


Pro Kabaddi League 2022: प्रो कबड्डी लीग का नया सीजन जल्द हो रहा है शुरू, देखें सभी टीमों की फुल स्क्वॉड