प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के नौवें सीजन की शुरुआत 07 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगी. इस सीजन में यूपी योद्धा (UP Yoddha) से उनके चाहने वालों को काफी उम्मीदें रहेंगी. यूपी ने अब तक चार सीजन खेले हैं और चारों ही बार वे प्लेऑफ में पहुंचे हैं. हालांकि, यूपी अब तक एक भी बार फाइनल में नहीं जा सकी है और वे इस इतिहास को बदलने की पूरी कोशिश करेंगे. यूपी की टीम से जुड़ी हर एक जरूरी जानकारी हम आपके सामने लेकर आए हैं जिन्हें आप जरूर जानना चाहेंगे.


यूपी योद्धा के मालिक और स्पॉन्सर


यूपी की टीम को GMR ग्रुप ने खरीदा है और ये 2017 में अस्तित्व में आई थी. टीम का बेस लखनऊ है, लेकिन ये अपने होम मुकाबले ग्रेटर नोएडा में खेलती आई है. लीग में पहले तीन सीजन के लिए टीम को टाटा योद्धा ने स्पॉन्सर किया था, लेकिन पिछले सीजन से एबीपी न्यूज टीम की मुख्य स्पॉन्सर है. अब तक के सभी सीजन में जसवीर सिंह ने टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई है.


यूपी द्वारा खरीदे गए कुछ महंगे खिलाड़ी


लीग में अपने पहले सीजन में ही यूपी ने नितिन तोमर को 93 लाख रूपये में खरीदा था और उन्हें लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था. इसके अगले सीजन उन्होंने रिशांक देवाड़िगा को 1.11 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा था. इसके बाद 2021 सीजन में यूपी ने परदीप नरवाल को 1.65 करोड़ रूपये में खरीदा और लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया. हालांकि, अब परदीप का यह रिकॉर्ड टूट चुका है।


यूपी के खिलाड़ी द्वारा बनाया गया बड़ा रिकॉर्ड


लीग के सातवें सीजन में यूपी के नितेश कुमार ने 25 मैचों में 100 टैकल प्वाइंट हासिल किए थे जो एक सीजन में किसी खिलाड़ी द्वारा हासिल किए गए सबसे अधिक टैकल प्वाइंट हैं. भले ही उस सीजन भी यूपी फाइनल में नहीं जा सकी थी, लेकिन नितेश का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: जानें यूपी योद्धा का पूरा शेड्यूल, कब और किससे होगी भिड़ंत


PKL: 7 अक्टूबर से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन, दर्शकों को भी आने की मिली अनुमति