Pro Kabaddi League Full Squad: प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League) के लिए सभी 12 टीमें तैयार हैं. अगस्त की शुरुआत में हुई नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने मजबूत टीम बनाने की कोशिश की थी. नीलामी में कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसे खर्च किए गए थे. टीमों ने पिछले सीजन के प्रदर्शन के आधार पर कुछ खिलाड़ियों को रिटेन भी किया था. इस सीजन कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.


कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हें किसी टीम के लिए लगातार खेलते देखा गया है, लेकिन इस बार वे नई टीमों में दिखाई देंगे. इसके अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस बार लीग का हिस्सा ही नहीं होंगे. आइए एक नजर डालते हैं सभी 12 टीमों की फुल स्क्वॉड पर.


दबंग दिल्ली


नवीन कुमार, विजय मलिक, संदीप ढुल, कृष्णा, आशु मलिक, आशीष नरवाल, मनजीत, सूरज पनवार, विजय, विनय कुमार, विशाल, अमित हूडा, अनिल कुमार, रवि कुमार, आकाश, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रेजा कतूलिनेज़हाद और तेजस पाटिल.


पटना पाइरेट्स


मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार, सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस.


यूपी योद्धा 


नितेश कुमार, सुमित सांगवान, सुरेंदर गिल, शुभम कुमार, रोहित तोमर, नितिन पनवार, महिपाल, दुर्गेश कुमार, आशु सिंह, अनिल कुमार, अमन, परदीप नरवाल, रतन के, नितिन तोमर, नेहल देसाई, जेम्स कमवेती, जयदीप, गुरदीप, गुलवीर सिंह, बाबू मुरुगसन और अबोजार मिघानी.


बेंगलुरु बुल्स 


भरत, महेंदर सिंह, अमन, मयूर कदम, जीबी मोरे, रजनीश, रोहित कुमार, सौरभ नंदल, विनोद, यश हूडा, विकास कंडोला, सुधाकर कदम, सचिन नरवाल, राहुल खटीक, नीरज नरवाल, नागेशर थारू, लाल मोहर यादव और हरमनजीत सिंह.


पुनेरी पलटन


सोमबीर, शुभम शेलके, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, मोहित गोयत, गोविंद गुर्जर, बादल सिंह, असलम इनामदार, आकाश शिंदे, आदित्य शिंदे, अबिनेश नादराजन, राकेश राम, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, फज़ल अत्राचली, हर्ष लाड, महिंद्रप्रसाद, बालासाहेब शाहजी, अलंकार पाटिल.


गुजरात जॉयंट्स


राकेश, परतीक दहिया, गौरव छिकारा, रोहन सिंह, सोहित, यंग चैंग को, विनोद कुमार, उज्जवल सिंह, सौरव गुलिया, शंकर, सविन, संदीप कंडोला, रिंकू नरवाल, पूर्णा सिंह, परदीप कुमार, मनुज, महेंद्र गणेश राजपूत, कपिल, डॉन्ग जियोन ली, चंद्रन रंजीत, बलदेव सिंह और अर्कम शेख.


हरियाणा स्टीलर्स 


विनय, सनी, नवीन, मोनू, मोहित, मीतू, जयदीप, हर्ष, अंकित, सुशील, राकेश नरवाल, नितिन रावल, मोहम्मद इस्माइल मघसौदलू, मनजीत, मनीष गुलिया, लवप्रीत सिंह, के प्रपंजन, जोगिंदर नरवाल और आमिरहोसैन बस्तामी.


बंगाल वॉरियर्स 


मनिंदर सिंह, आकाश पिकलमुंडे, मनोज गौड़ा, प्रशांत कुमार, आर गुहान, सुयोग बबन, वैभव गर्जे, विनोद कुमार, सुरेंद्र नाडा, सोलेमन पहलवानी, शुभम शिंदे, श्रीकांत जाधव, सकथीवेल आर, रोहित, परवीन सतपाल, गिरीश मारूती एर्नाक, दीपक निवास हूडा, बालाजी डी, असलम थंबी, आशीष सांगवान, अमित शेरॉन और अजिंक्य कापरे.


जयपुर पिंक पैंथर्स


साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल, दीपक, देवांक, आशीष, अंकुश, अभिषेक केएस, सुनील कुमार, राहुल चौधरी, वूसन को, रेजा मीरबघेरी, राहुल, नितिन पनवार, नितिन चंडेल, नवनीत, लकी शर्मा, भवानी राजपूत और वी अजीत कुमार.


यू मुंबा 


रिंकू, शिवम, राहुल, प्रिंस, शिवांश, सचिन, रुपेश, प्रणेय राणे, कमलेश, सुरिंदर सिंह, सत्यवान, मोहित, किरन मागर, जय भगवान, हैदरअली एकरामी, हरेंद्र कुमार, गुमान सिंह, गोलामब्बास कोरुकी, आशीष और अंकुश.


तमिल थलाइवाज


साहिल, सागर, नरेंदर, मोहित, एम अभिषेक, जतिन, हिमांशु, हिमांशु, आशीष, अजिंक्य पवार, पवन सहरावत, विश्वनाथ, थानूशन लक्ष्मामोहन, मोहम्मद आरिफ रब्बानी, के अभिमन्यू, अर्पित सरोहा. हिमांशु और अंकित.


तेलुगु टाइटंस 


रजनीश, मुहम्मद शिहास, अंकित बेनिवाल, विनय, प्रिंस, पल्ला रामाकृष्णा, नितिन, मोहित पहल, मोहित, सिद्धार्थ देसाई, अभिषेक सिंह, विशाल भारद्वाज, विजय कुमार, सुरजीत सिंह, रविंदर पहल, रविंदर, परवेश भैंसवाल, मोनू गोयत, मोहसेन मघसौदलू, के हनुमंथु, हामिद नादेर, अमन कादियान, टी आदर्श.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League: पटना ने लगाई है खिताब जीतने की हैट्रिक, हर सीजन की विजेता टीमों पर एक नजर


Pro Kabaddi League 2022: जानें यूपी योद्धा का पूरा शेड्यूल, कब और किससे होगी भिड़ंत