Puneri Paltan vs U Mumba Dream 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज रात पुनेरी पलटन और यू मुंबा की भिड़ंत होगी. मुंबा के पूर्व कप्तान फजल अत्राचली इस सीजन पुनेरी के कप्तान हैं. पुनेरी को इस सीजन एक भी जीत नहीं मिली है तो वहीं मुंबा लगातार दो मैच जीत चुकी है. फजल और मोहम्मद नबीबख्श ने पिछले मुकाबले में ही वापसी की थी और सीजन का पहला मैच खेला था. पुनेरी आज रात सीजन की पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें और क्या हो सकती है बेस्ट ड्रीम 11.


यू मुंबा के लिए अहम होंगे गुमान सिंह


मुंबा के लिए गुमान सिंह सबसे अहम खिलाड़ी होंगे जो टीम के मुख्य रेडर हैं. पहले दो मैचों में विफल रहने वाले गुमान ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करके फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. गुमान अपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे. डिफेंस में कप्तान सुरेन्दर सिंह ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और साथ ही रिंकू ने भी बढ़िया योगदान दिया है. ये दोनों खिलाड़ी डिफेंस में टीम को संभालने की पूरी कोशिश करेंगे.


पलटन को चाहिए फजल की फॉर्म


पहले दो मुकाबले मिस करने के बाद जब फजल मैट पर लौटे तो वह बिलकुल बेरंग दिखाई दिए. फजल की फॉर्म पलटन के लिए काफी अहम रहने वाली है क्योंकि वह प्वाइंट दिलाने के साथ ही टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं. असलम इनामदार ने इस सीजन लगातार रेडिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह टीम के मुख्य रेडर हैं. मोहित गोयत ने भी अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब उनकी फॉर्म में थोड़ी गिरावट हो रही है. मोहित और असलम दोनों चले तो पुनेरी को सीजन की पहली जीत मिल सकती है. 


ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम टीम: फजल अत्राचली, सुरेंदर सिंह, रिंकू, मोहम्मद नबीबख्श, मोहित गोयत, गुमान सिंह और असलम इनामदार.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: दिल्ली के खिलाफ मैच में सभी सीनियर्स को बाहर करने के बाद तेलुगू टाइटंस के कोच ने दिया ये बड़ा बयान


PKL 9: दबंग दिल्ली की लगातार चौथी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे