PKL 9 Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 में आज रात दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच पुनेरी पलटन और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा. मुंबा ने अपने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं तो वहीं पुनेरी को तीन मैच के बाद भी पहली जीत की तलाश है. दिन का दूसरा मैच यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाना है. बेंगलुरु को पिछले मैच में हार मिली थी. जीत के साथ सीजन शुरु करने वाली यूपी को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली है.


पुनेरी बनाम मुंबा मैच की बात करें तो इसमें मुंबा का पलड़ा भारी लग रहा है. पिछले दो मैचों से मुंबा का डिफेंस अच्छा चल रहा है. पिछले मैच में तो गुमान सिंह ने रेडिंग में भी अच्छे प्वाइंट्स लिए थे. पुनेरी का डिफेंस फजल अत्राचली की वापसी के बावजूद कमजोर दिख रहा है. असलम इनामदार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मोहित गोयत के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है. सीजन की पहली जीत हासिल करने के लिए पुनेरी की टीम को एकजुट होकर खेलना पड़ेगा.


यूपी को यदि हार का क्रम तोड़ना है तो प्रदीप नरवाल को फॉर्म में वापस आना होगा. प्रदीप का अब तक का प्रदर्शन खराब नहीं कहा जा सकता है, लेकिन वह पहले जितने प्रभावी भी नहीं दिखे हैं. सुरेंदर गिल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और यदि प्रदीप केवल उन्हें अच्छे से सपोर्ट ही कर दें तो भी यूपी के लिए काम आसान हो जाएगा. डिफेंस में आशू सिंह शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन सुमित अब तक लय नहीं पकड़ सके हैं. नितेश कुमार भी प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं. यूपी की डिफेंस को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.


बेंगलुरु के लिए विकास कंडोला और भरत ने रेडिंग में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है. इन दोनों खिलाड़ियों से एक बार फिर उम्मीदें रहेंगी. डिफेंस में महेन्दर सिंह अच्छा कर रहे हैं, लेकिन सौरभ नंदल का फॉर्म में वापस आना अभी बाकी है.


कब, कहां और कैसे लाइव देखें मुकाबला


पहला मैच शाम 07:30 से बजे से शुरु होगा और इसके समाप्त होते ही अगला मैच शुरु होगा. मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसे हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है.


यह भी पढ़ें:


PKL 9: दबंग दिल्ली की लगातार चौथी जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, जानें रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे


PKL 9: पुनेरी पलटन को हराकर गुजरात जॉयंट्स ने हासिल की सीजन की पहली जीत, फजल अत्राचली की वापसी रही बेअसर