Patna Pirates vs Puneri Paltan Result: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के चौथे मुकाबले में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन ने टाई खेला है. दोनों टीमों के पास 34-34 प्वाइंट रहे और मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ. यह इस सीजन का पहला टाई मुकाबला है. मैच के आखिरी मिनट में दोनों टीमों के पास जीत हासिल करने का मौका था, लेकिन किसी ने भी खतरा नहीं उठाया और तीन-तीन प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में अपना खाता खोला. 


मैच की शुरुआत शानदार तरीके से हुई थी और पहले कुछ मिनटों तक दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थीं. 10वें मिनट में पटना ने पुनेरी को ऑल आउट किया और 12-9 से बढ़त हासिल कर ली थी. पुनेरी ने ऑल आउट होने के बाद जोरदार वापसी की और छह मिनट बाद ही पटना को ऑल आउट करते हुए 20-16 से खुद को मुकाबले में आगे कर लिया. पहले हाफ की समाप्ति होने तक पुनेरी ने 23-16 से बढ़त ले ली थी. मोहित गोयत पहले हाफ में इकलौते रेडर रहे जिन्होंने आसानी से प्वाइंट हासिल किए और उन्होंने कुल आठ प्वाइंट्स लिए थे.


पहले हाफ में सात प्वाइंट से पिछड़ने के बाद पटना ने अच्छी वापसी की और दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर पुनेरी को ऑल आउट करके 26-24 से बढ़त ले ली थी. सात प्वाइंट से पिछड़ने के बाद ये बढ़त लेना पटना के लिए बड़ी चीज थी. पटना के बढ़त में आने के बाद कुछ देर के पुनेरी दबी थी, लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी की और स्कोर के अंतर को बढ़ने नहीं दिया. 39वें मिनट में सुपर टैकल करके पुनेरी ने एक प्वाइंट की बढ़त ली जिसे पटना ने बराबर किया और मैच टाई रहा.


यह भी पढ़ें:


Exclusive: कप्तान बनने से नहीं बदलेगा तेवर, विरोधी टीमों को दबंग दिल्ली स्टार नवीन कुमार की चेतावनी


Pro Kabaddi League 2022: पहले दिन के सभी मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल, रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?