Naveen Kumar Exclusive Interview: प्रो कबड्डी लीग (PKL) में नवीन कुमार ऐसा नाम हैं जो सीजन दर सीजन सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. नवीन के आने के बाद से दबंग दिल्ली की किस्मत बदल गई है, जो दिल्ली पहले पांच सीजन प्लेऑफ में भी नहीं जा सकी थी वो नवीन के आने के बाद पिछले दो सीजन लगातार फाइनल खेली है. पिछले सीजन दिल्ली पहली बार चैंपियन बनी थी और इस सीजन उन्होंने नवीन को कप्तान भी बनाया है. कप्तानी का भार आने के बावजूद नवीन के खेल में बदलाव नहीं आया है और उन्होंने सुपर 10 के साथ नौवें सीजन की शुरुआत की है.


नवीन ने एबीपी न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया है कि उन्हें कप्तान बनने की बिलकुल उम्मीद नहीं थी और उन्हें लगा था कि किसी सीनियर खिलाड़ी को जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद नहीं थी कि मुझे कप्तान बनाया जाएगा. नेशनल गेम्स खेलकर हम लौटे और ट्रेनिंग कर रहे थे. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सबको बुलाया गया और अचानक से मुझे कप्तान घोषित कर दिया गया. अचानक से हुई इस घोषणा से मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन फिर लगा कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन मैं कर सकता हूं."


पिछले सीजनों तक जोगिंदर नरवाल दिल्ली के कप्तान थे और नवीन की सफलता के पीछे उनका बड़ा हाथ माना जाता है. हालांकि, इस सीजन नवीन को गाइड करने वाला कोई नहीं है और उन्हें अपने हिसाब से चीजें करनी हैं. कप्तान बनने के बाद खेलने के अंदाज में किसी तरह के बदलाव को नवीन ने खारिज किया है.


उन्होंने कहा, "भले ही मैं कप्तान हूं, लेकिन मेरे खेलने के अंदाज में कोई बदलाव नहीं आएगा. टीम को साथ लेकर चलना है, लेकिन इसके लिए अन्य सीनियर खिलाड़ियों से मदद मिलती है. मेरा रोल पहले वाला ही रहेगा और जब टीम को प्वाइंट चाहिए होंगे तो मैं जरूर ट्राई करूंगा."


दिल्ली ने नौवें सीजन की शुरुआत बड़ी जीत के साथ की है. उन्होंने यू मुंबा को 14 प्वाइंट्‌स के अंतर से हराया है और टाइटल डिफेंस की शुरुआत दमदार तरीके से की है.


यह भी पढ़ें:


Pro Kabaddi League 2022: पहले दिन के सभी मैचों के बाद कैसा है प्वाइंट टेबल, रेडिंग और डिफेंस में कौन से खिलाड़ी आगे?