Telugu Titans Stats: प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की शुरुआत 22 दिसंबर से हो जाएगी. एक बार फिर खिताब को जीतने के लिए 12 टीमें दांव पेच लड़ाती नजर आएंगी. फैंस को करीब दो साल बाद कबड्डी के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. आज आपको प्रो-कबड्डी लीग में दो बार खिताब के नजदीक पहुंचने वाली तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) के बारे में बताएंगे. इस टीम का सफर अब तक काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. लेकिन पिछले सीजन में टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. चलिए टीम के अब तक के सफर और स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं.


अब तक ऐसा रहा टीम का सफर 


प्रो-कबड्डी लीग के पहले सीजन से ही तेलुगु टाइटंस की टीम जुड़ी हुई है. पहले सीजन में टीम 14 में से केवल 6 मुकाबले जीत सके. दूसरे सीजन में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और 16 में से 9 मैचों में जीत दर्ज कर प्लेऑफ का सफर तय किया. लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई. तीसरे सीजन में टीम फ्लॉप रही. चौथे सीजन में एक बार फिर टीम ने अच्छी वापसी की और 16 में से आठ मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. हालांकि इस बार भी टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. इसके बाद टीम का प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा और पिछले सीजन में तो टीम 22 में से केवल 6 मुकाबले जीत सकी. सातवें सीजन में टीम अंक तालिका में 11वें नंबर पर रही. 


इस बार बेहतर की उम्मीद 


तेलुगु टाइटंस की कमान इस बार रोहित कुमार के हाथों में है. टीम पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद इस बार बेहतर तरीके से वापसी करना चाहेगी. अब तक टीम ने प्रो कबड्डी का कोई खिताब नहीं जीता, ऐसे में खिलाड़ियों की कोशिश ऐतिहासिक प्रदर्शन करने पर होंगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार तेलुगु टाइटंस कहां तक पहुंचती है. 


सीजन 8 के लिए तेलुगु टाइटंस का स्क्वाड


रेडर: मुला शिवा गणेश रेड्डी, राकेश गौड़ा, अमित कुमार, गुरविंदर सिंह, सूरज देसाई, सिद्धार्थ सिरीश देसाई, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, रजनीश, अबोजर मिघानी


डिफेंडर: विशाल भारद्वाज, सी अरुण, कृष्णा मदान, मनीष, आकाश चौधरी


ऑलराउंडर: डेविट जेनिंग्स, अरमान, फरहाद रहीमी