Patna Pirates Profile: प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स सबसे सफल टीम रही है. यह एकमात्र टीम है, जिसने एक से ज्यादा बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल अपने नाम किया है. पटना पायरेट्स तीन बार चैंपियन बनी है. पटना पायरेट्स के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी है. टीम के रेडर प्रदीप नरवाल लीग के ऑलटाइम टॉप रेडर हैं. वे लीग में हजार पॉइंट्स तक पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.


पटना पाइरेट्स ने लगाई है चैंपियन बनने की हैट्रिक
पहले और दूसरे सीजन में औसत प्रदर्शन करने वाली इस टीम ने लीग के तीसरे, चौथे और पांचवे सीजन में धुआंधार कबड्डी का प्रदर्शन करते हुए टाइटल जीते. हालांकि पिछले दो सीजन में टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा है.


प्रो कबड्डी में अब तक के सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं प्रदीप नरवाल
पटना पाइरेट्स का यह रेडर प्रो कबड्डी लीग में अब तक 1151 पॉइंट्स हासिल कर चुका है. वे लीग के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो एक हजार पॉइंट्स तक पहुंचे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 302 रेड पॉइंट अर्जित किए थे. हालांकि इस सीजन में वे पटना पाइरेट्स के साथ नहीं खेलेंगे. टीम के टॉप डिफेंडर जयदीप रहे हैं. जयदीप के 181 टेकल पॉइंट्स हैं. वहीं संदीप पटना पाइरेट्स के टॉप ऑलराउंडर हैं. उनके नाम 266 पॉ़इंट्स हैं.


प्रो कबड्डी में ऐसा रहा है पटना पाइरेट्स का रिकॉर्ड 
कुल मैच खेले: 134
जीत/हार/ड्रॉ: 70/51/13
सर्वोच्च स्कोर: 69
सबसे बड़ा जीत का अंतर: 39
रेड की सफलता का प्रतिशत: 47%
कुल रेड पॉइंट्स: 2712
टेकल की सफलता का प्रतिशत: 38% 
कुल डिफेंस पॉइंट्स: 1337


पटना पाइरेट्स की आठवें सीजन के लिए टीम स्क्वॉड


रेडर्स: गुमान सिंह (Guman Singh), मोहित (Mohit), मोनू (Monu), मोनू गोयत (Monu Goyat), प्रशांत कुमार (Prashant Kumar), राजवीरसिंह (Rajveersinh), सचिन तंवर (Sachin Tanwar), सेल्वमानी (Selvamani K)


ऑलराउंडर्स: साजिन (C Sajin), डेनियल (Daniel Omondi), साहिल मान (Sahil Mann), शदलोई (Shadloui Chianeh)


डिफेंडर्स: नीरज कुमार (Neeraj Kumar), संदीप (Sandeep), शुभम शिंदे (Shubham), सौरव गुलिया (Sourav Gulia), सुनील (Sunil)