Puneri Paltan Stats: प्रो-कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के रोमांचक मुकाबले जल्द ही शुरू हो जाएंगे. लीग आठवां सीजन बुधवार से शुरू हो जाएगा. कबड्डी के फैंस जल्द ही अपने पसंदीदा टीमों को दांव-पेच लड़ाते देख पाएंगे. आज आपको इस लीग में लंबे समय से संघर्ष कर रही टीम पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) के बारे में बताएंगे. पिछले सीजन में भी टीम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और दसवें नंबर पर रही थी. कुछ सीजन में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब के बेहद नजदीक पहुंची, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी. टीम के पुराने रिकॉर्ड और स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं.


अब तक ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन


1. साल 2014 में प्रो-कबड्डी लीग का पहला सीजन खेला गया था, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. पुनेरी पलटन ने इस सीजन में 14 मुकाबले खेले, जिसमें केवल 2 मैचों में जीत दर्ज कर सकी. 12 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी. 


2. दूसरे सीजन में भी पुनेरी पलटन के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ. टीम इस सीजन में अभी 14 मैचों में से केवल 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर सकी, जबकि 11 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच ड्रॉ रहा. इस बार भी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही.


3. तीसरे सीजन में टीम ने अच्छी वापसी की. इस बार टीम ने कुल 16 मुकाबलों में से 8 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. 3 मैच ड्रॉ रहे. टीम इस सीजन में अंक तलिका में तीसरे नंबर पर रही. 


4. चौथे सीजन में टीम का प्रदर्शन औसत रहा. किस सीजन में टीम ने कुल 16 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल की, जबकि 7 मैच गंवा दिए. दो मुकाबले ड्रॉ रहे. इस बार टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर रही.


5. पांचवा सीजन पुनेरी पलटन के लिए सबसे अच्छा रहा. इस सीजन में टीम ने कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 16 मैचों में जीत दर्ज की. टीम को केवल 8 मैचों में हार मिली. इस प्रदर्शन की बदौलत टीम फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी. पहली बार टीम उपविजेता बनी. 


6. पुनेरी पलटन के लिए सीजन 6 अच्छा नहीं रहा. टीम ने कुल 22 मुकाबलों में से 8 में ही जीत दर्ज कर सकी. 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और दो ड्रॉ रहे. अंक तालिका में टीम चौथे स्थान पर रही.


7. टीम के लिए पिछला यानी सातवां सीजन काफी खराब रहा. पिछले सीजन में टीम ने अपने फैंस को निराश किया और 22 मुकाबलों में से केवल 7 मैच में जीत दर्ज कर सकी. 12 मुकाबलों में हार मिली और तीन ड्रॉ रहे. पिछली बार टीम अंक तालिका में दसवें स्थान पर रही.


सीजन 8 के लिए टीम का स्क्वाड 


रेडर: नितिन तोमर, मोहित गोयत, पंकज मोहित, राहुल चौधरी, पवन कुमार, विश्वास


डिफेंडर: अबिनेष नदराजन, बालासाहेब जाधव, बलदेव सिंह हादी ताजिक, सौरभ कुमार, संकेत कुमार, कर्मवीर, सोमबीर, विशाल भारद्वाज


ऑलराउंडर: ई सुभाष, गोविंद गुर्जर, विक्टर ओबरियो.