RCB Playoff Scenario After Gujarat Titans Elimination: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 63 गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना था. लेकिन बारिश ने सारा मज़ा खराब कर दिया और मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द हो गया. इस रद्द मुकाबले के साथ गुजरात प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट होकर बाहर हो गई. गुजरात के बाहर होने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के मन में एक सवाल ज़रूर उठ रहा होगा कि क्या इससे उनकी टीम को कोई फायदा पहुंचेगा? तो आइए जानते हैं. 


गुजरात आईपीएल 2024 में एलिमिनेट होने वाली तीसरी बनी. इससे पहले मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई थीं. गुजरात के बाहर होने से आरसीबी को सबसे बड़ा फायदा यह पहुंचा है कि अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उनके सामने एक टीम की प्रतिस्पर्धा कम हो गई. अब आरसीबी को मुख्यत: चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से आगे निकलकर प्लेऑफ में जाना होगा. 


आरसीबी मौजूदा वक़्त में 13 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर मौजूद है. टीम के पास 12 प्वाइंट्स और +0.387 का नेट रनरेट मौजूद है. आरसीबी से ऊपर सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स 14-14 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: चौथे और तीसरे पायदान पर हैं. हैदराबाद ने 12 और चेन्नई ने 13 मैच खेल लिए हैं. हैदराबाद आखिरी दो मैच गुजरात और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी, जबकि चेन्नई की आखिरी भिड़ंत आरसीबी से ही होनी है. 


वहीं सातवें पायदान पर मौजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आरसीबी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है. लखनऊ ने 12 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 6 जीत के साथ उनके पास 12 प्वाइंट्स हैं. ऐसे में बेंगलुरु को यही उम्मीद करनी होगी कि लखनऊ आखिरी दोनों मैच हारे. अगर लखनऊ दोनों मैच जीत जाती है, तो उनके पास 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इसके अलावा हैदराबाद के पास भी 16 प्वाइंट्स हासिल करने के चांस हैं. ऐसे में अगर दोनों टीमें 16-16 प्वाइंट्स प्राप्त कर लेती हैं, तो आरसीबी का पत्ता कटना तय हो जाएगा. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: 10 साल बाद क्वालीफायर-1 खेलेगी KKR, टीमों की बढ़ी टेंशन; दोहराएगा 2012 और 2014 का इतिहास?