IPL Playoffs And Final 2024 Ticket Booking: आईपीएल 2024 धीरे-धोरे प्लेऑफ की तरफ बढ़ रहा है. टूर्नामेंट में 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें से 63 खेले जा चुके हैं. प्लेऑफ को करीब आता देख आईपीएल की तरफ से फाइनल सहित नॉकआउट मुकाबले के लिए टिकट जारी कर दिए गए हैं. अब तक मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो चुकी हैं. वहीं केकेआर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. 


बता दें कि प्लेऑफ का पहला मुकाबला क्वालिफायर-1 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 21, मई (मंगलवार) को खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच 22 मई, बुधवार को होगा. एलिमिनेटर मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. फिर दूसरा क्वालिफायर 24 मई, शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. इसके बाद फाइनल 26 मई, रविवार को खेला जाएगा. फाइनल मैच भी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही होगा. 


कब, कहां और कैसे खरीदें आईपीएल प्लेऑफ के टिकट 


आपको बता दें कि आईपीएल ने प्लेऑफ के लिए टिकट खरीदने की तारीखों का ऐलान कर दिया है. टिकट 14 मई, मंगलवार शाम 6 बजे से लाइव हो जाएंगे. 14 तारीख को फैंस क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 के लिए टिकट खरीद सकेंगे, जबकि फाइनल मुकाबले के टिकट 20 मई, मंगलवार से मिलेंगे. 


हालांकि 14 और 20 मई को वही लोग फाइनल सहित प्लेऑफ के टिकट खरीद सकेंगे, जिनके पास रुपये रुपये कार्ड होगा. जिनके पास रुपये कार्ड नहीं होगा, वह क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालीफायर-2 के टिकट 15 मई (फेज-1) और फाइनल के टिकट 21 मई (फेज-1) को खरीद सकेंगे. 


टिकट को आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट, पेटीएम एप और  www.insider.in से खरीद सकते हैं. 






चेन्नई ने जीता था आईपीएल 2023 का खिताब 


गौरतलब है कि पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था. चेन्नई अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. इस बार भी चेन्नई प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम अपना टाइटल डिफेंड कर पाती है या नहीं. 


 


ये भी पढ़ें...


GT vs KKR: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई गुजरात, बारिश की वजह से रद्द हुआ कोलकाता के खिलाफ मैच