Who Is CSK Sameer Rizvi: समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 8.40 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. समीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले के ज़रिए आईपीएल डेब्यू किया था, लेकिन उस मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद गुजरात के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडिमय में खेले गए मुकाबले में समीर ने आईपीएल करियर की पहली पारी खेली और छक्के के साथ करियर का आगाज़ किया. 


समीर नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे थे और उस वक़्त राशिद खान बॉलिंग करा रहे थे. समीर ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर राशिद खान को ज़ोरदार छक्का लगा दिया. इसके बाद उन्होंने एक छक्का और लगाया. उन्होंन 6 गेंदों में 2 छक्के लगाकर 14 रनों की पारी खेली. तो आइए जानते हैं कि छक्के साथ आईपीएल करियर का आगाज़ करने समीर रिज़वी कौन हैं और क्यों चेन्नई ने उन पर इतनी मोटी रकम खर्च की?. 


बता दें कि समीर उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 06 दिसंबर, 2003 में हुआ था. फिलहाल उनकी उम्र सिर्फ 20 साल है. समीर उत्तर प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. हाल ही में गुज़रे घरेलू सीज़न में समीर ने अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने सैदय मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे और रणजी ट्रॉफी में रन बनाए थे. विजय हजारे में समीर का बल्ला जमकर चला था. समीर तेज़ तर्रार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं और वह उन्होंने आईपीएल की अपनी पहली पारी में ही बता दिया.  


घरेलू सीज़न से पहले खेली गई यूपी टी20 लीग समीर ने कानपुर स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था. वह लीग में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले तीसरे बैटर रहे थे. उन्होंने 10 मैचों में 50.56 की औसत और 188.8 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया था, जिसमें हाई स्कोर 122 रनों का रहा था. 


अब तक ऐसा रहा करियर 


गौरतलब है कि समीर अब तक 7 फर्स्ट क्लास, 11 लिस्ट ए और 13 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास की 10 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 96 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए की 9 पारियों में समीर ने 29.28 की औसत से 205 रन बनाए, जिसमें हाई स्कोर 61* रनों का रहा. वहीं टी20 की 10 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 44.14 की औसत और 137.33 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.  


 


ये भी पढ़ें...


SRH vs MI: मुंबई को मुश्किल में डाल सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, चल गए तो आएगा भूचाल!