IPL 2024 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 का यह मुकाबला बुधवार को हैदराबाद में आयोजित होगा. इन दोनों टीमों ने इस सीजन में अभी तक एक-एक मैच खेला है और दोनों को हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल और नटराजन कमाल दिखा सकते हैं. क्लासेन ने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी.


हेनरिक क्लासेन -


क्लासेन फॉर्म में हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में शानदार परफॉर्म किया था. क्लासेन ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए थे. इस दौरान 8 छक्के जड़े थे. वे आईपीएल में अभी तक 20 मैच खेल चुके हैं. इश दौरान 577 रन बनाए थे. क्लासेन ने आईपीएल में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे मुंबई के खिलाफ भी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.


मयंक अग्रवाल -


मयंक अग्रवाल हैदराबाद के काबिल खिलाड़ियों में से एक हैं. वे अनुभवी हैं. मयंक ने पिछले मैच में अच्छा परफॉर्म किया था. उन्होंने 21 गेंदों में 32 रन बनाए थे. इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का लगाया था. मयंक और क्लासेन हैदराबाद को पिछले मैच में जीत नहीं दिला पाए थे. लेकिन इस मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ी कमाल दिखा सकते हैं. मयंक ने अभी तक 124 मैच खेले हैं. इस दौरान 2633 रन बनाए हैं.


टी नटराजन -


हैदराबाद की टीम टी नटराजन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे. नटराजन ने वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को आउट किया था. वे आईपीएल में अभी तक 48 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 51 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. हैदराबाद उन्हें एक बार फिर से मौका दे सकती है. टीम मुंबई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में संभवत: कोई बदलाव नहीं करेगी.


यह भी पढ़ें: IPL 2024: विराट कोहली सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले क्रिकेटर, जानें धोनी-रोहित कहां हैं?