IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में शुरुआत से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. CSK अधिकांश समय टॉप-4 में बनी हुई थी, लेकिन जब प्लेऑफ में जाने के लिए जीत सबसे ज्यादा जरूरी थी. तब RCB के हाथों चेन्नई 27 रन से मुकाबला हार बैठी. गत चैंपियन टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही. पिछले दिनों एमएस धोनी के रिटायर होने की खबरें चरम पर रही हैं और बड़ा सवाल उठ रहा है कि वो अगला सीजन खेलेंगे या नहीं. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स एक परिवार की तरह है. इसलिए धोनी रिटायर होते हैं तो भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें CSK फ्रैंचाइज़ी आईपीएल 2025 के लिए रिटेन कर सकती है.


ऋतुराज गायकवाड़


आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स का जिम्मा ऋतुराज गायक्वाड़ के हाथों में सौंप दिया था. टीम चाहे प्लेऑफ में ना पहुंच पाई हो, लेकिन CSK का सीजन में प्रदर्शन औसत से तो बेहतर रहा है. ऐसे में कहा जा सकता है कि गायकवाड़ समय के साथ अनुभव प्राप्त करते हुए एक बेहतर कप्तान जरूर बनेंगे. धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे गायकवाड़ ने इस सीजन 14 मैचों में 583 रन बनाए. अभी गायकवाड़ को एक सीजन खेलने के लिए 6 करोड़ रुपये मिलते हैं.


रवींद्र जडेजा


रवींद्र जडेजा का चेन्नई सुपर किंग्स से एक खास कनेक्शन बन चुका है. वो 2012-2015 और अब 2018 से ही CSK के लिए खेल रहे हैं. हालांकि RCB के खिलाफ मैच में जडेजा टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने ही पिछले साल CSK के लिए ट्रॉफी विनिंग शॉट लगाया था. जडेजा ने इस सीजन बल्लेबाजी में 267 रन और गेंदबाजी में 8 विकेट चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए 16 करोड़ रुपये मिले थे.


शिवम दुबे


शिवम दुबे उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका CSK में आने के बाद करियर संवर गया है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 41 मैचों में 1,103 रन बनाए हैं. चेन्नई अकेली ऐसी टीम है, जिसके लिए खेलते हुए दुबे ने हजार से अधिक रन स्कोर किए हैं. एक फिनिशर और पावर हिटर की भूमिका अदा करते हुए उन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए 14 मैचों में 396 रन बनाए. दरअसल दुबे का बल्लेबाजी स्टाइल चेन्नई की टीम में फिट बैठता है और उन्हें रिलीज करने से CSK के मिडिल ऑर्डर को बहुत नुकसान होगा. दुबे अभी एक सीजन खेलने के लिए 4 करोड़ रुपये लेते हैं.


मथीशा पाथिराना


मथीशा पाथिराना खुद मानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स उनके लिए परिवार की तरह है. इसके अलावा वो एमएस धोनी को अपना पिता समान व्यक्ति मानते हैं. ये बातें दर्शाती हैं कि पाथिराना के दिल में CSK के लिए क्या स्थान है. दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट भी उन्हें रिलीज शायद नहीं करेगा क्योंकि वो पिछले 2 सीजन में इस टीम के लिए 18 मैचों में 32 विकेट ले चुके हैं. नई गेंद से लेकर डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में भी पाथिराना महारत रखते हैं. पाथिराना अभी एक सीजन खेलने के लिए 20 लाख रुपये लेते हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL डेब्यू में 19 गेंद में 47, भारत को जिताया एशिया कप, सालों से चमक रहे अभिषेक शर्मा, इसलिए कहा जा रहा फ्यूचर स्टार