IPL 2024: अभिषेक शर्मा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए सुर्खियों में आए हैं. अभिषेक वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 16 गेंद में अर्धशतक पूरा करते हुए SRH के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाई थी. उन्होंने इस सीजन में 13 मैच खेलते हुए 467 रन बनाए हैं. वो इसलिए भी सबके चहेते बन गए हैं क्योंकि आईपीएल 2024 में उन्होंने 209 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. इसी सीजन उन्होंने अपने आईपीएल करियर में एक हजार रन भी पूरे किए हैं. अभिषेक शर्मा की उम्र अभी केवल 23 साल है, लेकिन इस छोटे से सफर में उन्होंने बहुत कुछ प्राप्त कर लिया है.


सात मैच में बना दिए 1,200 रन


अभिषेक शर्मा ने प्रोफेशनल क्रिकेट में पहचान तब बनाई जब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब की अंडर-16 टीम में एंट्री ली थी. उन्होंने विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी में केवल 7 मैचों में 1,200 रन बना डाले थे, जो एक अविश्वसनीय काम प्रतीत होता है. इसी शानदार प्रदर्शन के बलबूते उन्हें 2016 में हुए अंडर-19 एशिया कप में भारत की कप्तानी सौंपी गई. इस एशिया कप में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ समेत कई नामी खिलाड़ी शामिल थे. कप्तान के रूप में एशिया कप में अभिषेक ने 5 मैचों में 154 रन बनाए थे और अपनी कप्तानी में टीम को एशिया कप चैंपियन भी बनाया.


आखिरकार शानदार फॉर्म के चलते उनका 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चयन हुआ, जहां अभिषेक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. मगर क्वार्टरफाइनल मैच में उन्होंने 50 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.  इसके कुछ समय बाद ही दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2018 के आईपीएल ऑक्शन में 55 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू में RCB के खिलाफ 19 गेंद में नाबाद 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.


युवराज सिंह और ब्रायन लारा से सीखे हैं अभिषेक


अभिषेक शर्मा को क्रिकेट में मिली सफलता में युवराज सिंह और ब्रायन लारा का भी बहुत बड़ा योगदान है. युवराज सिंह तभी से अभिषेक के मेंटर रहे हैं जब उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलना शुरू किया था. 2021 में ब्रायन लारा ने बल्लेबाजी कोच के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद को जॉइन किया था. इस बीच SRH में लारा से अभिषेक को बहुत कुछ सीखने को मिला है. इन्हीं 2 दिग्गजों ने अभिषेक के उज्जवल भविष्य की नींव रखी थी और अब आईपीएल 2024 में तूफानी बल्लेबाजी के लिए उन्हें भारतीय टीम का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


KKR VS SRH: आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा पहला क्वालीफायर, फाइनल के लिए भिड़ेंगे कोलकाता-हैदराबाद