People Abusing Shivam Dube On Social Media: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गंवाया था, जिसके बाद टीम प्लेऑफ की रेस से एलिमिनेट हो गई थी. चेन्नई की हार के यूं तो कई कारण रहे. लेकिन कई लोगों को मानना है कि शिवम दुबे, जिन्होंने धीमी पारी खेली, वह बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई की हार का सबसे बड़ा कारण रहे. आरसीबी के खिलाफ धीमी पारी के बाद शिवम आलोचकों के हत्थे चढ़ गए. 


चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला 18 मई, शनिवार को खेला गया था. लेकिन फैंस अब भी शिवम दुबे से सोशल मीडिया पर गाली-गलौज कर रहे हैं. शिवम की कई इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोग उन्हें लगातार गाली दे रहे हैं. कई लोग शिवम को आरसीबी का 12वां खिलाड़ी भी कह रहे हैं. शिवम आईपीएल में आरसीबी का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा चेन्नई के ऑलराउंडर पर और भी कई तरह के आरोप लगाए गए. 


बता दें कि बेंगलुरु के खिलाफ अहम मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवम 15 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली थी. टूर्नामेंट में आरसीबी और सीएसके बीच दो लीग मुकाबले देखने को मिले थे. बेंगलुरु के खिलाफ पहले लीग मैच में शिवम दुबे ने 28 गेंदों 34* रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था. 


इन पोस्ट पर मिली गालियां










आईपीएल 2024 में शिवम ने किया शानदार प्रदर्शन


गौरतलब है कि शिवम ने आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. बैटिंग में उन्होंने 36 की औसत और 162.30 के स्ट्राइक रेट से 396 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले, जिसमें हाई स्कोर 66* रनों का रहा. शिवम ने 28 चौके और 28 छक्के लगाए. इसके अलावा उन्होंने पूरे सीज़न में सिर्फ 1 ओवर बॉलिंग की, जिसमें 1 विकेट चटकाया. आईपीएल का प्रदर्शन देखते हुए शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया हिस्सा बनाया गया. हालांकि शिवम के लिए आईपीएल का दूसरा हाफ ज़्यादा खास नहीं रहा. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: एलिमिनेटर में RCB को मिलेगा एबी डिविलियर्स का सपोर्ट? चेन्नई के खिलाफ क्रिस गेल ने किया था चियर