IPL 2024: बीते शनिवार आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मैच खेला गया, जिसमें RR ने 3 विकेट से करीबी जीत दर्ज की थी. हालांकि प्रीति जिंटा की टीम कभी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन उनके चेहरे पर क्रिकेट को लेकर उत्साह कभी कम नहीं होता। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आई है, जिसमें प्रीति ने बताया है कि आखिर उन्हें क्यों पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के लिए 120 पराठे बनाने पड़े थे.


वीडियो में प्रीति जिंटा ने कहा, "मैंने कहा कि मुझे आलू पराठा खाना है. एक होटल ने हमें मरेला, थकेला, सदेला पराठा खिलाया था. मैंने कहा कि मैं आपको सिखाती हूं. पंजाब के खिलाड़ियों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ऐसा करूंगी. मैंने कहा कि ये तभी होगा जब आप बड़ी जीत दर्ज करेंगे और उन्होंने वाकई में मैच जीता. तब मैंने कहा, ठीक है और इसलिए मुझे उनके लिए 120 पराठे बनाने पड़े." प्रीति जिंटा हमेशा से अपनी PBKS फ्रैंचाइज़ी को जमकर सपोर्ट करती आई हैं और अक्सर उन्हें क्राउड के बीच अपनी टीम के समर्थन में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.






आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन


पंजाब किंग्स आईपीएल के इतिहास में केवल 2 बार प्लेऑफ में पहुंच पाई है और दोनों बार टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी. वहीं आईपीएल 2024 में भी पंजाब का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने सीजन की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट से आई जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद पंजाब 5 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज कर पाई है. PBKS अभी तक 6 में से 4 मुकाबले हार चुकी है और हाल ऐसा ही रहा तो उनके लिए इस बार भी प्लेऑफ में पहुंच पाना आसान नहीं होगा. अपने आखिरी मैच में पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.


यह भी पढ़ें:


KKR VS LSG: श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11