IPL 2024, MI Vs CSK: आईपीएल 2024 में आज (14 अप्रैल, रविवार) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एल क्लासिको देखने को मिलेगा. यह संडे डबल हेडर का दूसरा मुकाबला होगा, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस काफी वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे. मुकाबले की शुरुआत 7:30 बजे से होगी. मैच में रोहित शर्मा और एमएस धोनी का आमना-सामना होगा. यह सीज़न का 29वां मैच है. 


यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम होगा. एक तरफ मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई को हराकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरफ चेन्नई सीज़न की चौथी जीत हासिल कर खुद को प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर लाना चाहेगी. मौजूदा वक़्त में चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में तीसरे और मुंबई सातवें पायदान पर मौजूद है. तो आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन क्या होगी. इसके अलावा वानखेड़े की पिच कैसा बर्ताव करेगी?


पिच रिपोर्ट 


वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों को काफी सूट करती है. छोटी बाउंड्री बल्लेबाज़ों को छक्के-चौके लगाने में काफी मददगार होती है. इस मैदान पर मुंबई ने पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन स्कोर किए थे. 


हालांकि यहां दोनों ही पारियों में बल्लेबाज़ों को मदद मिलती है. लेकिन शाम के मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीमें ज़्यादा फायदे में रहती हैं. लाइट्स के अंडर खेले जाने वाले मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान ओस आ जाती है, जिससे बल्लेबाज़ी में और आसानी हो जाती है. ऐसे में यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना पसंद करते हैं. 


मैच प्रिडिक्शन


मुंबई ने सीज़न के शुरुआती तीन मैच गंवाए. लेकिन फिर टीम ने अगल दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 5 मैचों में से 3 जीत हासिल कर चुकी है. लेकिन मुंबई को उनके घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होता है. मंबई ने पिछले दोनों ही मुकाबलों में शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया है. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए मुंबई मुकाबले में हावी रह सकती है. 


मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, जेराल्ड कोएत्ज़ी, आकाश मधवाल. 


इम्पैक्ट प्लेयर-  सूर्यकुमार यादव.


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा. 


इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे. 


 


ये भी पढ़ें...


Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप में क्यों नहीं चुना जाना चाहिए, यहां समझिए