KKR vs LSG Playing XI: आज आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. ईडेन गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स पहले बल्लेबाजी करेगी.


वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शेमर जोसेफ डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा दीपक हुड्डा लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं. देवदत्त पड्डिकल और नवीन उल हक को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-


फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती.


इम्पैक्ट सब-


सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और रिंकू सिंह.


लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन-


क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ और यश ठाकुर.


इम्पैक्ट सब-


अरशद खान, प्रेरक मांकड़, एम सिद्धार्थ, अमित मिश्रा और के गौतम


प्वॉइंट्स टेबल में दोनों टीमें कहां हैं...


श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के 5 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. केएल राहुल की टीम ने पंजाब किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को हराया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा. बहरहाल, आज जीतने वाली टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs RR: इन 6 गेंदों ने पंजाब की जीत कर दी थी कंफर्म, राजस्थान के हाथ से फिसल गया था मैच, फिर...


RR की जीत के बाद केशव महाराज ने हेटमायर से मांगा अनोखा गिफ्ट, सुनकर बल्लेबाज़ की भी छूट गई हंसी