Harleen Deo Direct Throw Video: वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स की खिलाड़ी हरलीन देओल अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दीं. हरलीन देओल न सिर्फ बैटिंग या बॉलिंग, बल्कि फील्डिंग में भी अच्छी लय में दिखी हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच उन्होंने इस का प्रदर्शन भी किया. मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच टूर्नामेंट का 12वां मैच खेला गया था, इस मैच में हरलीन देओल की ओर से एक शानदार थ्रो देखने के मिला. उन्होंने बाउंड्री लाइन से डायरेक्ट थ्रो मार बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखाई. 


बाउंड्री लाइन से मारा डायरेक्ट थ्रो, देखें वीडियो


हरलीन के इस डायरेक्ट थ्रो का वीडियो वीमेंस प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुंबई की कप्तान हरनप्रीत कौर ने गुजरात जाएंट्स की गेंदबाज़ एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर लेग साइड पर शॉट खेल एक रन पूरा किया और दूसरे रन के लिए भागीं, इतने में वहां फील्डिंग पर मौजूद हरलीन देओल ने बाउंड्री लाइन के करीब से डायरेक्ट थ्रो मार दूसरी बल्लेबाज़ हुमैरा काजी को रन आउट कर दिया. 


हुमैरा 2 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इस वीडियो शेयर को करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “हरलीन देओल की ओर से एक सनसनीखेज डायरेक्ट-हिट.” इस मैच में हरलीन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 3 चौकों की मदद से 22 रनों की अहम पारी खेली. हालांकि, इस मैच में गुजरात जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा था.






अब तक शानदार फॉर्म में दिखीं हरलीन देओल


हरलीन देओल अब तक महिला आईपीएल में शानदार फॉर्म में दिखाई दी हैं. 5 मैचों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 31 की औसत और 133.62 के शानदार स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. वहीं उनकी टीम गुजरात जाएंट्स अब तक 5 में से सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. चार हार के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है. 


 


ये भी पढ़ें...


Jasprit Bumrah की चोट पर Mohammad Amir ने दी प्रतिक्रिया, बोले- बैक इंजरी से खत्म हो जाता है करियर