MI-W vs GG-W, Match Highlights: आज वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 55 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. दरअसल, इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की 5 मैचों लगातार पांचवी जीत है. इस तरह वीमेंस प्रीमियर लीग प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस की टीम 10 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर की टीम का नेट रन रेट भी शानदार है.


प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस


बहरहाल, मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. वहीं, गुजरात जाएंट्स के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद मुश्किल हो गई हैं. दरअसल, गुजरात जाएंट्स की यह 5 मैचों में चौथी हार है. अब तक गुजरात जाएंट्स को महज एक जीत नसीब हुई है. इस मैच की बात करें तो गुजरात जाएंट्स के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य था, लेकिन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के आगे स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात जाएंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 107 रन बना सकी. इस तरह मुंबई इंडियंस ने 55 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस के लिए हैली मैथ्यूज और नीट सिवर ब्रंट ने 3-3 विकेट झटके. जबकि अमीला केर को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा इस्से वॉन्ग ने 1 विकेट अपने नाम किया


गुजरात जाएंट्स के सामने था 163 रनों का लक्ष्य


वहीं, इससे पहले गुजरात जाएंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए.


ये भी पढ़ें-


Watch Video: हरलीन देओल का बाउंड्री से डायरेक्ट हिट... बल्लेबाज समेत खिलाड़ियों को नहीं हुआ भरोसा, वीडियो वायरल