IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2024 में हालत प्लेऑफ से बाहर होने की हो चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मैच वीरवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. उस मैच से पूर्व विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां से वो हैदराबाद के लिए रवाना होने वाले हैं. कोहली टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दिए और साथ ही सफेद रंग की टोपी भी पहनी हुई थी. कोहली की ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है.


विराट कोहली, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद मुंबई आए थे और अब हैदराबाद जा रहे हैं. याद दिला दें कि ईडन गार्डन्स में RCB को KKR के खिलाफ केवल 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी. वो मुकाबला कोहली के नो-बॉल विवाद के कारण चर्चा का विषय बन गया था. RCB अब हैदराबाद में होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हार जाती है तो विराट कोहली की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन जाएगी. बेंगलुरु अभी तक खेले 8 मैचों में से 7 हार चुकी है.






पिछले SRH vs RCB मैच में इतिहास बना था


आईपीएल 2024 में SRH और RCB की टीम दूसरी बार आमने-सामने आएंगी. मौजूदा सीजन में जब उनकी पहली भिड़ंत हुई थी जब हैदराबाद के बल्लेबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. SRH ने उस मैच में 287 रन बनाए थे. ये वही मैच था, जिसमें ट्रेविस हेड ने आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक लगाया था. उन्होंने मैच में 41 गेंद में 102 रन की पारी खेली थी. जवाब में RCB ने भी 262 रन बना दिए थे, लेकिन टीम 25 रन से मैच हार गई थी. इसी मैच में दिनेश कार्तिक ने 35 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेलकर क्रिकेट जगत में तबाही मचा दी थी.


यह भी पढ़ें:


बनने चला था डॉन ब्रैडमैन, फैंस ने लगा दी क्लास; पाकिस्तानी क्रिकेटर की जमकर हुई फजीहत