IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की 2 सबसे सफल टीम हैं. दोनों ने 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. अंबाती रायडू उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो MI और CSK, दोनों के लिए खेल चुके हैं. पिछले दिनों उनके बयान काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब उन्होंने मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अंदर वातावरण को लेकर ऐसा बयान दिया है, जो बड़ा विवाद भी खड़ा कर सकता है.


अंबाती रायडू ने कहा, "CSK और MI, दोनों टीमों का वातावरण हर हालत में जीतने का होता है. उनके लिए जीत हर हालत में जरूरी है. इन दोनों टीमों का काम करने का तरीका अलग होता है, लेकिन दोनों में कड़ी मेहनत पर जोर दिया जाता है. मेरे हिसाब से CSK का वातावरण ज्यादा बेहतर है और आप वहां ज्यादा समय तक खेल सकते हैं. अगर आप मुंबई इंडियंस के लिए ज्यादा समय तक खेलेंगे तो दिमाग फट जाएगा." अंबाती रायडू ने दोनों टीमों के वातावरण में अंतर करते हुए यह भी बताया कि मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए गलती होने पर कोई बहाना नहीं सुना जाता. दूसरी ओर CSK में खिलाड़ियों को बिना कुछ सुनाए बेहतर बना दिया जाता है.


खैर मुंबई इंडियंस इन दिनों इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अगले साल आईपीएल में मेगा ऑक्शन होना है. ऐसे में रोहित शर्मा के टीम छोड़ने की खबर MI फ्रैंचाइज़ी को बड़ा झटका दे सकती हैं. याद दिला दें कि आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था. रायडू इस मामले पर भी बयान दे चुके हैं. उनके अनुसार ऐसी शायद ही कोई टीम होगी जो रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में अपने साथ नहीं रखना चाहेगी. मगर अंत में ये सब रोहित पर निर्भर करता है. बता दें कि रोहित आईपीएल 2024 में 8 मैचों में 303 रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास तो बरसा वाइफ धनश्री का प्यार, जानें कैसे जाहिर की खुशी