RR vs RCB: बीते मंगलवार सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं आज एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है. इस मैच के विजेता को फाइनल में पहुंचने के लिए 24 मई को दूसरे क्वालीफायर में SRH की चुनौती से पार पाना होगा. खैर RR और RCB की बात करें तो लीग स्टेज में उनका आमना-सामना केवल एक बार हुआ था. बेंगलुरु-राजस्थान उस मैच में विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा था.


विराट कोहली ने लगाया था शतक


आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लीग स्टेज के अपने पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ी थी. उस समय RCB पहले 4 में से 3 मुकाबले हार चुकी थी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए RR vs RCB मैच में बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए थे. विराट कोहली शुरू से लेकर अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे और नाबाद पवेलियन लौटे थे. उन्होंने RR के खिलाफ 72 गेंद में 113 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 4 छक्के भी निकले. इसी मैच में कोहली ने 67 गेंद में शतक पूरा करते हुए एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया था. विराट कोहली और मनीष पांडे अब आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दुर्भाग्यवश कोहली की शतकीय पारी के बावजूद RCB उस मैच को जीत नहीं पाई थी.


राजस्थान के खिलाफ कोहली का खराब रिकॉर्ड


आईपीएल में ऐसी कई टीम हैं, जिनके खिलाफ विराट कोहली ने 50 से भी ज्यादा के औसत से रन बनाए हैं. मगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ज्यादातर मौकों पर उनका बल्ला खामोश रहा है. चाहे आईपीएल 2024 में उन्होंने RR के खिलाफ शतकीय पारी खेली हो. लेकिन कोहली अब तक राजस्थान के खिलाफ 30 मैचों की 29 पारियों में 731 रन बना पाए हैं. इस टीम के खिलाफ उनका औसत 30.5 का रहा है. इन 29 पारियों में वो केवल पांच बार 50 रन का आंकड़ा पार पर सके हैं. वहीं RR के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट केवल 119.5 का है. ये आंकड़े एलिमिनेटर मैच से पहले जरूर RCB की चिंता बढ़ा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: गौतम गंभीर का एक्स्पेरिमेंट सफल, 25 करोड़ के कारण हुई थी किरकिरी; स्टार्क ऐसे ही नहीं बने हैं करोड़पति