RCB vs RR Eliminator: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाना है. इस मैच से पहले आरसीबी ने प्रैक्टिस कैंसिल कर दी. एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली पर खतरा मंडरा रहा है. इस वजह से उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस के साथ-साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी गई है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

Continues below advertisement

राजस्थान और बैंगलोर के बीच बुधवार शाम मैच खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले आरसीबी ने प्रैक्टिस सेशन कैंसिल कर दिया. इसके साथ ही दोनों टीमों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इन पर आतंकी होने का संदेह है. कोहली पर खतरे का साया मंडरा रहा है. कोहली की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रैक्टिस कैंसिल की गई.

राजस्थान और बैंगलोर की टीमें नॉकआउट मुकाबला खेलेंगी. यह मैच जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंचेगी. यहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर 24 मई खेला जाएगा. इसके बाद टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा. फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. एलिमिनेटर मैच में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

Continues below advertisement

आरसीबी के इस सीजन के प्रदर्शन को देखें तो टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर रही. आरसीबी ने 14 मैच खेले और 7 जीते. उसने आखिरी लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था. आरसीबी ने दो मैच खेलने के बाद लगातार छह मैचों में हार का सामना किया था. लेकिन इसके बाद उसने शानदार कमबैक किया. राजस्थान की बात करें तो वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रही. उसने 14 मैच खेले और 8 जीते. राजस्थान ने 5 मैचों में हार का सामना किया है. अब वह एलिमिनेटर में आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

यह भी पढ़ें : Watch: अंपायर के आउट न देने पर बौखलाईं काव्या मारन, 'झल्लाहट' भरा रिएक्शन वायरल